ETV Bharat / city

नैमिषारण्य तीर्थ धाम के लिए रोडवेज चलाएगा इलेक्ट्रिक बसें, कंपनियों से डेमो देने को कहा

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह बताते हैं कि इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराने की कोशिश शुरू हो गई है. विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से संपर्क साधा गया है. उनसे जल्द इलेक्ट्रिक बसों का डेमो देने के लिए कहा गया है.

इलेक्ट्रिक बसें
इलेक्ट्रिक बसें
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 4:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सीतापुर स्थित नैमिषारण्य धाम के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है. इसे लेकर अधिकारी इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने वाली कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं. इन कंपनियों के प्रतिनिधियों से डेमो देने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि जितना जल्द हो सकेगा नैमिषारण्य तीर्थ धाम के लिए रोडवेज की तरफ से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ख्वाहिश है कि इस तीर्थ धाम के लिए श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिले. ऐसे में इस दिशा में अब तेजी से काम किया जाएगा.


सीतापुर में नैमिषारण्य धाम तीर्थ स्थल है. हर रोज हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों से श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं. पौराणिक धर्मग्रंथों में भी नैमिषारण्य तीर्थ धाम का जिक्र है. यहां की बड़ी मान्यता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नैमिषारण्य तीर्थ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए फंड भी उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे में यहां का तेजी से सौंदर्यीकरण भी हो रहा है. अब लखनऊ से सीतापुर स्थित नैमिषारण्य तीर्थ धाम तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हाल ही में मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराए जाने की बात कही थी.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह बताते हैं कि इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराने की कोशिश शुरू हो गई है. विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से संपर्क साधा गया है. उनसे जल्द इलेक्ट्रिक बसों का डेमो देने के लिए कहा गया है. पहले एक इलेक्ट्रिक कंपनी के प्रतिनिधि से बात हुई थी, लेकिन अभी उनकी तरफ से कोई ग्रीन सिग्नल नहीं आया है, लेकिन अब परिवहन निगम की तरफ से कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द कंपनियों से संपर्क कर बैठक करके लखनऊ से नैमिषारण्य धाम के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराया जाए.
ये भी पढ़ें : यूपी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल
बता दें कि वर्तमान में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से लखनऊ शहर के अंदर और शहर से लगने वाली सीमाओं के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ के अलावा संडीला और देवां रोड तक संचालित की जा रही हैं. अब जब रोडवेज की तरफ से सीतापुर तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा तो इस रूट पर यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी, क्योंकि एसी बसों का किराया भी साधारण बसों के समान ही यात्रियों से वसूल किया जा रहा है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सीतापुर स्थित नैमिषारण्य धाम के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है. इसे लेकर अधिकारी इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने वाली कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं. इन कंपनियों के प्रतिनिधियों से डेमो देने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि जितना जल्द हो सकेगा नैमिषारण्य तीर्थ धाम के लिए रोडवेज की तरफ से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ख्वाहिश है कि इस तीर्थ धाम के लिए श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिले. ऐसे में इस दिशा में अब तेजी से काम किया जाएगा.


सीतापुर में नैमिषारण्य धाम तीर्थ स्थल है. हर रोज हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों से श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं. पौराणिक धर्मग्रंथों में भी नैमिषारण्य तीर्थ धाम का जिक्र है. यहां की बड़ी मान्यता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नैमिषारण्य तीर्थ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए फंड भी उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे में यहां का तेजी से सौंदर्यीकरण भी हो रहा है. अब लखनऊ से सीतापुर स्थित नैमिषारण्य तीर्थ धाम तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हाल ही में मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराए जाने की बात कही थी.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह बताते हैं कि इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराने की कोशिश शुरू हो गई है. विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से संपर्क साधा गया है. उनसे जल्द इलेक्ट्रिक बसों का डेमो देने के लिए कहा गया है. पहले एक इलेक्ट्रिक कंपनी के प्रतिनिधि से बात हुई थी, लेकिन अभी उनकी तरफ से कोई ग्रीन सिग्नल नहीं आया है, लेकिन अब परिवहन निगम की तरफ से कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द कंपनियों से संपर्क कर बैठक करके लखनऊ से नैमिषारण्य धाम के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराया जाए.
ये भी पढ़ें : यूपी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल
बता दें कि वर्तमान में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से लखनऊ शहर के अंदर और शहर से लगने वाली सीमाओं के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ के अलावा संडीला और देवां रोड तक संचालित की जा रही हैं. अब जब रोडवेज की तरफ से सीतापुर तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा तो इस रूट पर यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी, क्योंकि एसी बसों का किराया भी साधारण बसों के समान ही यात्रियों से वसूल किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.