लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक ने सभी सेवा प्रबंधकों को ऑफ रोड बसों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. ऑफ रोड बसों की संख्या कम करने के साथ ही कार्यशाला में कार्य करने वाले तकनीकी कार्मिकों की सूचना रखने के भी निर्देश दिए हैं. एमडी ने खराब प्रतिफलों के लिए कानपुर, चित्रकूट, प्रयागराज और आजमगढ़ क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को चेतावनी भी दी है. बेहतर परफॉर्मेंस दे पाने में नाकाम रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों से स्पष्टीकरण भी मांगा है.
प्रबंध निर्देशक संजय कुमार ने खराब परफॉर्मेंस देने वाले डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बलिया, सिविल लाइंस (प्रयागराज), अलीगढ़, अतरौली, अमरोहा, मुरादाबाद डिपो, सहारनपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, फजलगंज, बदायूं, पीलीभीत, खुर्जा, पडरौना, राप्तीनगर देवरिया डिपो से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एमडी ने इनकम बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है. एमडी ने कहा है कि ऑनलाइन बुक की गई एसी बसों को निरस्त करने की सूचना पर्याप्त समय पहले यात्रियों को दी जाए. निर्देशित किया गया कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत बसों और बस स्टेशनों पर चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाए. आईजीआरएस, हेल्पलाइन और ट्विटर की शिकायतों का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को सूचित
किया जाए.
यह भी पढ़ें : कंडक्टरों को ऑनलाइन पेमेंट की दी जा रही ट्रेनिंग, अब सफर में फुटकर पैसे का झंझट नहीं
प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखकर बसों को तैयार करके और परिचालकों की आउटसोर्स एजेंसी का चयन करके अधिक से अधिक बसों का संचालन कराया जाए. डीजल औसत की मॉनिटरिंग चालकवार और वाहनवार की जाए. शून्य किलोमीटर चलने वाले चालक परिचालक की गहन समीक्षा की जाए.
यह भी पढ़ें : बीबीएयू में दाखिला: स्नातक की 1,095 सीटों पर 19,451 विधार्थियों ने की सीट लॉक