लखनऊ: महंगाई का असर आम आदमी की रसोई में देखने को मिल रहा है. यूपी में महंगाई की मार ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. अब खाने की थाली से सब्जियां भी कम होती दिख रही हैं. आलम यह है कि रोजाना की जरूरतों के सामानों के साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सब्जियों की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक छोटे से नींबू के लिए दस रुपये देने पड़ रहे हैं. वहीं भिंडी, परवल जैसी सब्जियां भी 80 रुपये किलो से ज्यादा की कीमत में मिल रही हैं. आइए जानते हैं आज शुक्रवार (15 जुलाई) को यूपी के बड़े शहरों में सब्जियों का क्या भाव है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप