- हर घर जल उत्सव में पीएम मोदी बोले, 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह पणजी में हर घर जल उत्सव कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. - अगर जेल जाना ही है तो लड़कर जाएंगे, अब्दुल्ला आजम का योगी सरकार पर निशाना
आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर हमें जेल जाना ही है तो घर बैठकर नहीं लड़ कर जेल जाएंगे. अब्दुल्ला आजम का ये बयान उनके पिता आजम खान पर दर्ज 2 नए मुकदमे के बाद आया है. - उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज CBI पहुंची है. मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इस जांच में कुछ नहीं मिलेगा. - बिल्कीस बानो केस में रिहा किये गये दोषियों पर बीजेपी विधायक का विवादित बयान, ब्राह्मण हैं, उनके अच्छे संस्कार हैं
गुजरात में गोधरा के मौजूदा भाजपा विधायक सीके राउलजी ने बिल्कीस बानो केस में जेल से रिहा हुए 11 दोषियों का फूल मालाओं और मिठाई से स्वागत करने वालों का भी समर्थन किया. - समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी
पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी है. वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में जांच करने को कहा है. - हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट, DGP मुख्यालय ने दिये ये निर्देश
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हैवानियत भरी वारदात का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा है कि, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की जा रही है. - हमीरपुर में निर्भया जैसा कांड, सिटी फॉरेस्ट घूमने गई छात्रा के साथ छह बदमाशों ने की दरिंदगी
हमीरपुर में निर्भया कांड जैसा मामला सामने आया है. यहां सिटी फॉरेस्ट घूमने गई छात्रा के साथ छह बदमाशों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया. - नशे में धुत लखनऊ की युवती का नैनीताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद काटी हाथ की नस
सरोवर नगरी नगरी नैनीताल में एक युवती ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने ब्लेड से हाथ की नस भी काट ली. हालत बिगड़ती देख राहगीरों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि युवती का बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा होने के बाद उसने ये हंगामा किया. - भगवान श्रीकृष्ण के पूर्वजों की राजधानी में पसरा सन्नाटा, आकाशवाणी न होती तो शौर्यपुर में जन्मे होते कान्हा
भगवान श्रीकृष्ण के पूर्वजों की राजधानी (Lord krishna ancestors capital shauryapur) शौर्यपुर में जन्माष्टमी पर सूनसान है. अगर वासुदेव जी और माता देवकी के विवाद के बाद आकाशवाणी नहीं होती तो भगवान कृष्ण का जन्म शौर्यपुर में होता. - जन्माष्टमी के नाम पर कर रहे थे RPF इंस्पेक्टर वसूली, 5 किए गए निलंबित
कानपुर में जन्माष्टमी का चंदा वसूलने के चक्कर में आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. चंदे की पर्ची वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप