- जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस, अश्विनी वैष्णव ने जारी किया स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर
5G सर्विसेस का इंतजार जल्द ही खत्म होगा. दूरसंचार मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने टेलीकॉम कंपनियों से तैयारी शुरू करने को कहा है. उन्होंने स्पेक्ट्रम असाइनमेंटस लेटर भी जारी कर दिया है. हाल ही में दूरसंचार कंपनी एयरटेल और JIO ने 5G सर्विस रोलआउट को लेकर जानकारी दी थी. - कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने अलकायदा के 2 आतंकियों को साशन से गिरफ्तार किया
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार देर रात उत्तर 24 परगना से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना के साशन थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा. - मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा
मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज गाजीपुर में भारी फोर्स के साथ ईडी ने मुख्तार अंसारी के परिवार और उनके करीबियों के 4 जगहों पर छापेमारी की. - किसान नेता राकेश टिकैत ने मानी गलती, कहा मुझे नहीं जाना चाहिए था औरंगजेब की मजार पर
मुरादाबाद पहुंचे राकेश टिकैत ने औरंगजेब की मजार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें औरंगजेब की मजार पर नहीं जाना चाहिए था. औरंगजेब का मजार विवादित जगह है. जनता ने जो मेरे औरंगजेब की मजार पर जाने पर विरोध किया था. वह सही था. - वित्त विभाग ने दोहरी पारिवारिक पेंशन में किया इज़ाफा, पेंशन धारकों को होगा फायदा
लखनऊ में वित्त विभाग ने दोहरी पारिवारिक पेंशन (Dual Family Pension Scheme Increase) में साढ़े सात गुना की वृद्धि का आदेश जारी किया है. - उत्तराखंड के रिटायर्ड IAS अधिकारी रामविलास यादव के खिलाफ चार्टशीट दाखिल
रिटायर्ड IAS अधिकारी रामविलास यादव के खिलाफ विजिलेंस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. रामविलास यादव अभी जेल में हैं. विजिलेंस निदेशक सिन्हा के मुताबिक यादव के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य और सबूत हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश गई विजिलेंस की टीम ने भी काफी ऐसे सबूत एकत्र किए गए हैं. - CM योगी कम्हरिया घाट पुल का करेंगे लोकार्पण, पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे सफलता का मंत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath in Gorakhpur) गोरखपुर की घाघरा नदी पर कम्हरिया घाट पुल का गुरुवार को (CM Yogi inaugurate Kamharia Ghat Bridge) लोकार्पण करेंगे. इससे 500 गांवों की 20 लाख आबादी को फायदा होगा. - गोंडा केंद्रीय विद्यालय में छात्र की बेरहमी से पिटाई, डंडों और बेल्ट से मारा
गोंडा में केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गयी. बदमाशों ने जूते और थप्पड़ों से पिटाई कर छात्र को लहूलुहान कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. - हिंदुस्तान के हर काफिर की हत्या करना चाहता था आतंकी हबीबुल, नदीम खुद को मान चुका है गाजी
यूपी एटीएस के पहले दिन की इंट्रोगेशन के दौरान आतंकी नदीम, हबीबुल और सबाउद्दीन ने बड़े खुलासे किए हैं. जहां पता चला कि सहारनपुर से गिरफ्तार कथित जैश आतंकी नदीम खुद को गाजी मान चुका था. - सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, गवाहों को धमकाने के आरोप में एक और FIR
जमानत पर जेल से बाहर आए सपा नेता आजम खान पर रामपुर के दो अलग-अलग थानों में गवाहों को डराने धमकाने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आजम खान पर एक मुकदमा कोतवाली नगर रामपुर और दूसरा कोतवाली गंज रामपुर में दर्ज कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप