- भदोही अग्निकांड से सीएम योगी चिंतित, पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों के पालन के दिए निर्देश
भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने के बाद सीएम योगी ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने इसको लेकर पूजा पंडालों के निर्माण में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है. - महिला महामंडलेश्वर ने अश्लील फोटो भेजने का फूलडोल महाराज पर लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज
मथुरा में महिला महामंडलेश्वर ने फोन पर अश्लील फोटो भेजने पर एफआईआर दर्ज कराई है. यह आरोप महंत फूलडोल महाराज पर लगा है. उन पर यह भी आरोप है कि संतों की सभा में महिला महामंडलेश्वर के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां कीं. - छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव
चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. इन राज्यों के विधानसभा सीटों पर उपचुनाव अगले महीने होने हैं. वहीं, मतगणना की तारीख भी घोषित कर दी गयी है. - ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना, प्लेन को जयपुर डायवर्ट किया
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को जहाज पर बम होने की संभावना के बारे में इनपुट प्राप्त हुए. इसके बाद अलर्ट जारी किया गया. विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. - अयोध्या में साधु ने काटा हाथ का पंजा, पुलिस ने बतायी ये वजह
अयोध्या में एक अज्ञात साधु ने अपना हाथ काट (Sadhu cut his hand in Ayodhya Saryu Ghat) दिया. साधु ने ऐसा क्यों किया इसका पता अभी नहीं चल पाया है. - एयरफोर्स में शामिल हुआ स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर, नाम होगा प्रचंड
इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में, स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गई थी. - भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से 66 झुलसे, तीन बच्चों सहित पांच की मौत
भदोही में रविवार को दुर्गा पंडाल में आग लगने से 66 लोग झुलस गए. वहीं, तीन बच्चों सहित पांच की मौत हो गई है. इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. - भदोही अग्निकांड की SIT ने शुरू की जांच, हाइलोजन लाइट गर्म होने से लगी आग
भदोही दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. यह टीम चार सदस्यीय है. टीम ने जांच के दौरान बताया कि हाइलोजन लाइट का गर्म होने के कारण आग लग गई. - सेल्फी ले रही किशोरी के बाल जनरेटर के पंखे में फंसे, सिर की चमड़ी तक निकल गई
अलीगढ़ में किशोरी को सेल्फी लेना (Accident selfie of Teenager in Aligarh) महंगा पड़ गया. सेल्फी लेते समय उसके बाल जनरेटर के पंखे में फंस गए. हादसे में किशोरी के सिर के बाल चमड़ी सहित उखड़ (Aligarh Teenager hair trapped in generator injured) गए. - अभिनेता अनुपम खेर ने किया ताजमहल का दीदार, बोले वाह ताज!
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Actor Anupam Kher visited Taj Mahal in Agra) सोमवार को आगरा पहुंचे और उन्होंने यहां ताजमहल को देखकर उसकी तारीफ (Anupam Kher praises Taj Mahal) की.
भदोही अग्निकांड पर सीएम योगी ने जाहिर की चिंता...पढ़ें देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें... - up current news in hindi
भदोही अग्निकांड से सीएम योगी चिंतित...महिला महामंडलेश्वर ने अश्लील फोटो भेजने का फूलडोल महाराज पर लगाया आरोप...छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव...ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना...पढ़ें देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें...
etv bharat
- भदोही अग्निकांड से सीएम योगी चिंतित, पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों के पालन के दिए निर्देश
भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने के बाद सीएम योगी ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने इसको लेकर पूजा पंडालों के निर्माण में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है. - महिला महामंडलेश्वर ने अश्लील फोटो भेजने का फूलडोल महाराज पर लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज
मथुरा में महिला महामंडलेश्वर ने फोन पर अश्लील फोटो भेजने पर एफआईआर दर्ज कराई है. यह आरोप महंत फूलडोल महाराज पर लगा है. उन पर यह भी आरोप है कि संतों की सभा में महिला महामंडलेश्वर के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां कीं. - छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव
चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. इन राज्यों के विधानसभा सीटों पर उपचुनाव अगले महीने होने हैं. वहीं, मतगणना की तारीख भी घोषित कर दी गयी है. - ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना, प्लेन को जयपुर डायवर्ट किया
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को जहाज पर बम होने की संभावना के बारे में इनपुट प्राप्त हुए. इसके बाद अलर्ट जारी किया गया. विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. - अयोध्या में साधु ने काटा हाथ का पंजा, पुलिस ने बतायी ये वजह
अयोध्या में एक अज्ञात साधु ने अपना हाथ काट (Sadhu cut his hand in Ayodhya Saryu Ghat) दिया. साधु ने ऐसा क्यों किया इसका पता अभी नहीं चल पाया है. - एयरफोर्स में शामिल हुआ स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर, नाम होगा प्रचंड
इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में, स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गई थी. - भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से 66 झुलसे, तीन बच्चों सहित पांच की मौत
भदोही में रविवार को दुर्गा पंडाल में आग लगने से 66 लोग झुलस गए. वहीं, तीन बच्चों सहित पांच की मौत हो गई है. इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. - भदोही अग्निकांड की SIT ने शुरू की जांच, हाइलोजन लाइट गर्म होने से लगी आग
भदोही दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. यह टीम चार सदस्यीय है. टीम ने जांच के दौरान बताया कि हाइलोजन लाइट का गर्म होने के कारण आग लग गई. - सेल्फी ले रही किशोरी के बाल जनरेटर के पंखे में फंसे, सिर की चमड़ी तक निकल गई
अलीगढ़ में किशोरी को सेल्फी लेना (Accident selfie of Teenager in Aligarh) महंगा पड़ गया. सेल्फी लेते समय उसके बाल जनरेटर के पंखे में फंस गए. हादसे में किशोरी के सिर के बाल चमड़ी सहित उखड़ (Aligarh Teenager hair trapped in generator injured) गए. - अभिनेता अनुपम खेर ने किया ताजमहल का दीदार, बोले वाह ताज!
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Actor Anupam Kher visited Taj Mahal in Agra) सोमवार को आगरा पहुंचे और उन्होंने यहां ताजमहल को देखकर उसकी तारीफ (Anupam Kher praises Taj Mahal) की.