ETV Bharat / city

अंतरर्राज्यीय ठगों के गैंग का भंडाफोड़, UP STF ने तीन को किया गिरफ्तार - विजय प्रधान

UP STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए STF व पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. STF ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित बैडमिंटन एकेडमी के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

up-stf-arrested-three-goons-over-crime-during-parole-in-lucknow
up-stf-arrested-three-goons-over-crime-during-parole-in-lucknow
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 8:01 PM IST

लखनऊ: UP STF ने STF कर्मचारी व पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग के मास्टर माइंड राशिद अहमद, विजय प्रधान व सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत मौर्या हैं. इसमें अजित मौर्य हाल ही में कोरोना काल में जेल से पैरोल पर छूटकर ठगी और लूट की वारदात अंजाम दे रहा था.

ADG एसटीएफ की मानें तो इस गिरोह का जाल उत्तर प्रदेश, मुम्बई, बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला है. पूछताछ में आरोपियों ने 8 अगस्त को डॉक्टर समेत ठगी-लूट की कई वारदात कबूली हैं. आरोपियों के हवाला कारोबार से जुड़े होने के भी पुख्ता प्रमाण मिले हैं. आरोपियों के पास से 4.32 लाख कैश समेत छह मोबाइल, टाटा सफारी एसयूवी और बाइक बरामद की गई. आरोपियों के खिलाफ PGI, मोहनलालगंज, कृष्णानगर और गोमतीनगर में ठगी के केस दर्ज हैं.

बदमाशों के पास से बरामद किए गए रुपये
बदमाशों के पास से बरामद किए गए रुपये
पूछताछ में आरोपी राशिद अहमद उर्फ अजय ने 8 अगस्त को डॉक्टर पार्थ से ठगी की वारदात स्वीकार की और बताया कि डॉक्टर से छह लाख के बदले सात लाख 20 हजार रुपये देने का लालच देकर लखनऊ स्थित लोहिया पार्क के पास बुलाया था. जहां उसने विजय प्रधान व अजीत मौर्या और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डॉ. पार्थ से रुपये छीन लिए और पुलिस आने का नाटक करके उन्हें भगा दिया. पूछताछ में आरोपियों ने वाराणसी के व्यापारी राजेंद्र सिंह से बड़े के बदले छोटे नोट देने के नाम पर ठगने की बात स्वीकार की. बताया गया कि 15 अगस्त को संतोष जायसवाल के जरिये इन्होंने वाराणसी निवासी राजेन्द्र सिंह को बुलाया. उसको बड़े के बदले 20 प्रतिशत अधिक धनराशि के छोटे नोट देने का झांसा दिया. जब राजेन्द्र सिंह बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो इनके पास मात्र 32 हजार रुपये थे. जिसे वो अपने साथियों के साथ छीनकर भाग गया था. आरोपियों ने बताया कि उनके गैंग ने महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, कानपुर, वाराणसी समेत कई राज्यों में वारदात अंजाम दी थीं. गैंग के 25 से अधिक एजेंट अलग-अलग शहरों में यही काम करते हैं, जो लोगों को बड़े नोट के बदले 20 प्रतिशत अधिक धनराशि के छोटे नोट का लालच देकर अपनी बात में फंसाते हैं और फिर पैसा छीन कर भाग जाते हैं.

ये भी पढ़ें- महिला कर्मचारी को केबिन में बुलाकर स्कूल प्रबंधक पर करता था अश्लील हरकत, जानें फिर क्या हुआ?

आरोपियों ने बताया कि जब पार्टी पैसा लेकर आती थी तो इनके साथी एसटीएफ और पुलिस बनकर सामने आ जाते थे. उसी समय वो पार्टी से पैसा छीन कर फरार हो जाते थे. आरोपियों ने कानुपर जाजमऊ क्षेत्र में भी दस लाख और पांच लाख की ठगी-लूट की वारदात कबूली हैं. आरोपियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में ठगी के शिकार पीड़ित पुलिस व मुकदमे के चक्कर में नहीं पड़ते हैं. एसटीएफ का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य अजीत मौर्य जेल गया था, कोविड-19 के कारण पैरोल पर छूट कर आया था.

राशिद अहमद उर्फ अजय शर्मा पुत्र जाहिद अली फतेहपुर के ग्राम मुल्लनपुर थाना हथिग्राम फतेहपुर हाल इमामगंज, आबनगर थाना कोतवाली का रहने वाला है. विजय प्रधान पुत्र श्यामलाल सिक्किम के ग्राम चिसोपानी, पोस्ट व थाना जोरथंग, जनपद नामची का रहने वाला है जबकि अजीत मौर्य पुत्र ठुनमुन मौर्या गोंडा के ग्राम जलालपुर थाना खोडारे मनकापुर का रहने वाला है.

लखनऊ: UP STF ने STF कर्मचारी व पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग के मास्टर माइंड राशिद अहमद, विजय प्रधान व सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत मौर्या हैं. इसमें अजित मौर्य हाल ही में कोरोना काल में जेल से पैरोल पर छूटकर ठगी और लूट की वारदात अंजाम दे रहा था.

ADG एसटीएफ की मानें तो इस गिरोह का जाल उत्तर प्रदेश, मुम्बई, बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला है. पूछताछ में आरोपियों ने 8 अगस्त को डॉक्टर समेत ठगी-लूट की कई वारदात कबूली हैं. आरोपियों के हवाला कारोबार से जुड़े होने के भी पुख्ता प्रमाण मिले हैं. आरोपियों के पास से 4.32 लाख कैश समेत छह मोबाइल, टाटा सफारी एसयूवी और बाइक बरामद की गई. आरोपियों के खिलाफ PGI, मोहनलालगंज, कृष्णानगर और गोमतीनगर में ठगी के केस दर्ज हैं.

बदमाशों के पास से बरामद किए गए रुपये
बदमाशों के पास से बरामद किए गए रुपये
पूछताछ में आरोपी राशिद अहमद उर्फ अजय ने 8 अगस्त को डॉक्टर पार्थ से ठगी की वारदात स्वीकार की और बताया कि डॉक्टर से छह लाख के बदले सात लाख 20 हजार रुपये देने का लालच देकर लखनऊ स्थित लोहिया पार्क के पास बुलाया था. जहां उसने विजय प्रधान व अजीत मौर्या और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डॉ. पार्थ से रुपये छीन लिए और पुलिस आने का नाटक करके उन्हें भगा दिया. पूछताछ में आरोपियों ने वाराणसी के व्यापारी राजेंद्र सिंह से बड़े के बदले छोटे नोट देने के नाम पर ठगने की बात स्वीकार की. बताया गया कि 15 अगस्त को संतोष जायसवाल के जरिये इन्होंने वाराणसी निवासी राजेन्द्र सिंह को बुलाया. उसको बड़े के बदले 20 प्रतिशत अधिक धनराशि के छोटे नोट देने का झांसा दिया. जब राजेन्द्र सिंह बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो इनके पास मात्र 32 हजार रुपये थे. जिसे वो अपने साथियों के साथ छीनकर भाग गया था. आरोपियों ने बताया कि उनके गैंग ने महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, कानपुर, वाराणसी समेत कई राज्यों में वारदात अंजाम दी थीं. गैंग के 25 से अधिक एजेंट अलग-अलग शहरों में यही काम करते हैं, जो लोगों को बड़े नोट के बदले 20 प्रतिशत अधिक धनराशि के छोटे नोट का लालच देकर अपनी बात में फंसाते हैं और फिर पैसा छीन कर भाग जाते हैं.

ये भी पढ़ें- महिला कर्मचारी को केबिन में बुलाकर स्कूल प्रबंधक पर करता था अश्लील हरकत, जानें फिर क्या हुआ?

आरोपियों ने बताया कि जब पार्टी पैसा लेकर आती थी तो इनके साथी एसटीएफ और पुलिस बनकर सामने आ जाते थे. उसी समय वो पार्टी से पैसा छीन कर फरार हो जाते थे. आरोपियों ने कानुपर जाजमऊ क्षेत्र में भी दस लाख और पांच लाख की ठगी-लूट की वारदात कबूली हैं. आरोपियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में ठगी के शिकार पीड़ित पुलिस व मुकदमे के चक्कर में नहीं पड़ते हैं. एसटीएफ का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य अजीत मौर्य जेल गया था, कोविड-19 के कारण पैरोल पर छूट कर आया था.

राशिद अहमद उर्फ अजय शर्मा पुत्र जाहिद अली फतेहपुर के ग्राम मुल्लनपुर थाना हथिग्राम फतेहपुर हाल इमामगंज, आबनगर थाना कोतवाली का रहने वाला है. विजय प्रधान पुत्र श्यामलाल सिक्किम के ग्राम चिसोपानी, पोस्ट व थाना जोरथंग, जनपद नामची का रहने वाला है जबकि अजीत मौर्य पुत्र ठुनमुन मौर्या गोंडा के ग्राम जलालपुर थाना खोडारे मनकापुर का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.