ETV Bharat / city

यूपी BJP अवध क्षेत्र की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिया 90 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य - Bharatiya Janata Party

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 4:57 PM IST

13:18 September 09

यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिया 90 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य

लखनऊ: भाजपा अवध क्षेत्र की बैठक (UP BJP Awadh region meeting) में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Choudhary) ने 90 प्रतिशत सीटें जीतने का लक्ष्य रखा. बता दें कि, निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. अवध क्षेत्र की बैठक में उन्होंने नेताओं को तैयार अलर्ट रहने को कहा है.

यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Choudhary) ने कहा कि पार्टी अपने अनुशाषित कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या और गतिशीलता के दम पर पिछले सभी रिकार्डों को तोड़ते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और आगामी निकाय चुनाव में भी पार्टी सभी नगर निगमों सहित नगर परिषदों, नगर पंचायतों में एकतरफा जीत का परचम फहराएगी. उन्होंने अभी से ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में जुटने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक गांधी जयंती तक सेवा कार्य करेगी. इसके अलावा देश की कल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार और वृक्षारोपण सहित अन्य तमाम कार्यो को पार्टी सेवा के रूप में मनाएगी. क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

अवध क्षेत्र की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, नेता और कार्यकर्ता निकाय चुनाव के लिए तैयार हो जाएं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सीख दी है, कि वह 90 फीसदी सीटें जीतने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने अवध क्षेत्र में अपनी हारी हुई लोकसभा सीटों के लिए अलग से योजना बनाने पर बल दिया है. कमजोर क्षेत्रों में भी भाजपा को अच्छी सफलता मिल सके, साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर अधिक से अधिक संख्या में सेवा कार्य करने के लिए कहा. इस बैठक को लेकर भूपेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल यानी निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को तैयार रहने के लिए कहा है.

पढें- यूपी BJP अवध क्षेत्र की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिया 90 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य


इससे पहले भूपेंद्र सिंह पश्चिम क्षेत्र और बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक ले चुके हैं. इसके बाद में आज उन्होंने अवध क्षेत्र की बैठक ली. अवध क्षेत्र की बैठक भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आयोजित की गई. क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के 14 संगठनात्मक जिले हैं. दिल्ली से लखनऊ में दो और अयोध्या में दो और बाकी जिलों में एक-एक इकाई है. जिनके सभी पदाधिकारियों को इस बैठक में बुलाया गया था.


पढें- सीएम योगी पहुंचे जौनपुर, सपा कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा

13:18 September 09

यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिया 90 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य

लखनऊ: भाजपा अवध क्षेत्र की बैठक (UP BJP Awadh region meeting) में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Choudhary) ने 90 प्रतिशत सीटें जीतने का लक्ष्य रखा. बता दें कि, निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. अवध क्षेत्र की बैठक में उन्होंने नेताओं को तैयार अलर्ट रहने को कहा है.

यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Choudhary) ने कहा कि पार्टी अपने अनुशाषित कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या और गतिशीलता के दम पर पिछले सभी रिकार्डों को तोड़ते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और आगामी निकाय चुनाव में भी पार्टी सभी नगर निगमों सहित नगर परिषदों, नगर पंचायतों में एकतरफा जीत का परचम फहराएगी. उन्होंने अभी से ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में जुटने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक गांधी जयंती तक सेवा कार्य करेगी. इसके अलावा देश की कल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार और वृक्षारोपण सहित अन्य तमाम कार्यो को पार्टी सेवा के रूप में मनाएगी. क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

अवध क्षेत्र की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, नेता और कार्यकर्ता निकाय चुनाव के लिए तैयार हो जाएं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सीख दी है, कि वह 90 फीसदी सीटें जीतने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने अवध क्षेत्र में अपनी हारी हुई लोकसभा सीटों के लिए अलग से योजना बनाने पर बल दिया है. कमजोर क्षेत्रों में भी भाजपा को अच्छी सफलता मिल सके, साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर अधिक से अधिक संख्या में सेवा कार्य करने के लिए कहा. इस बैठक को लेकर भूपेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल यानी निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को तैयार रहने के लिए कहा है.

पढें- यूपी BJP अवध क्षेत्र की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिया 90 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य


इससे पहले भूपेंद्र सिंह पश्चिम क्षेत्र और बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक ले चुके हैं. इसके बाद में आज उन्होंने अवध क्षेत्र की बैठक ली. अवध क्षेत्र की बैठक भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आयोजित की गई. क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के 14 संगठनात्मक जिले हैं. दिल्ली से लखनऊ में दो और अयोध्या में दो और बाकी जिलों में एक-एक इकाई है. जिनके सभी पदाधिकारियों को इस बैठक में बुलाया गया था.


पढें- सीएम योगी पहुंचे जौनपुर, सपा कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा

Last Updated : Sep 9, 2022, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.