ETV Bharat / city

आतंकी अबु यूसुफ के रिश्तेदारों की खोजबीन में जुटी यूपी पुलिस, जीजा गिरफ्तार - आतंकी अबु यूसुफ के रिश्तेदार

संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अबु यूसुफ के जीजा मजहर को गिरफ्तार किया है. साथ ही अबु यूसुफ के रिश्तेदारों की खोजबीन कर पूछताछ की जा रही है.

काकोरी कोतवाली.
काकोरी कोतवाली.
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊ: थाना काकोरी क्षेत्र के फिरदौस कॉलोनी का रहने वाला मजहर दिल्ली से पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ का जीजा बताया जा रहा है, जो काकोरी पुलिस स्टेशन में आतंकी को लेकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने आया था. वहीं आतंकी के गिरफ्तारी के बाद काकोरी पुलिस स्टेशन मजहर को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस मजहर और उसके घर वालों की कॉल डिटेल खंगाल रही है. वहीं खुफिया एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर किसके कहने पर मजहर गुमशुदगी की शिकायत काकोरी पुलिस स्टेशन में करने आया था.

दरअसल, लखनऊ में संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ के रिश्तेदार रहते हैं. इसके तहत लखनऊ पुलिस सक्रियता से उनके रिश्तेदारों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. वहीं आज रविवार को पुलिस ने मजहर की मां और उसके भाई नसरुद्दीन से काकोरी थाने में पूछताछ की.

मजहर से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि बलरामपुर का रहने वाला मुस्तकीम अपने घर से शुक्रवार को लखनऊ के लिए निकला था. काफी देर तक जब वह लखनऊ नहीं पहुंचा तब उन लोगों ने पास के चौकी दुबग्गा में गुमशुदगी होने की शिकायत की तहरीर दी. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मजहर और नसरुद्दीन सऊदी अरब में दर्जी का काम करते थे और लॉकडाउन के दौरान वापस अपने घर लखनऊ लौट आए थे.

वहीं लखनऊ पुलिस की छानबीन से पता चला है कि मुस्तकीम के कई रिश्तेदार लखनऊ में रहते हैं. राजधानी के फिरदौस कॉलोनी में अबु यूसुफ का मामा एहतराम भी परिवार के साथ रहता है. इसका हाल ही में ही किडनी का ऑपरेशन हुआ. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने अबु यूसुफ के बारे में उसके मामा से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका अबु यूसुफ के घर आना-जाना नहीं है.

पुलिस के पूछताछ में मजहर ने बताया कि अबु यूसुफ अपने अलीगंज में रहने वाले चाचा वसीम के यहां अक्सर आता-जाता रहता था और वहीं पर रुकता था. वहीं मजहर और उसके घर वालों ने बताया कि उनका मुस्तकीम से कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका के घर वालों पर आरोप

लखनऊ: थाना काकोरी क्षेत्र के फिरदौस कॉलोनी का रहने वाला मजहर दिल्ली से पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ का जीजा बताया जा रहा है, जो काकोरी पुलिस स्टेशन में आतंकी को लेकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने आया था. वहीं आतंकी के गिरफ्तारी के बाद काकोरी पुलिस स्टेशन मजहर को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस मजहर और उसके घर वालों की कॉल डिटेल खंगाल रही है. वहीं खुफिया एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर किसके कहने पर मजहर गुमशुदगी की शिकायत काकोरी पुलिस स्टेशन में करने आया था.

दरअसल, लखनऊ में संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ के रिश्तेदार रहते हैं. इसके तहत लखनऊ पुलिस सक्रियता से उनके रिश्तेदारों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. वहीं आज रविवार को पुलिस ने मजहर की मां और उसके भाई नसरुद्दीन से काकोरी थाने में पूछताछ की.

मजहर से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि बलरामपुर का रहने वाला मुस्तकीम अपने घर से शुक्रवार को लखनऊ के लिए निकला था. काफी देर तक जब वह लखनऊ नहीं पहुंचा तब उन लोगों ने पास के चौकी दुबग्गा में गुमशुदगी होने की शिकायत की तहरीर दी. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मजहर और नसरुद्दीन सऊदी अरब में दर्जी का काम करते थे और लॉकडाउन के दौरान वापस अपने घर लखनऊ लौट आए थे.

वहीं लखनऊ पुलिस की छानबीन से पता चला है कि मुस्तकीम के कई रिश्तेदार लखनऊ में रहते हैं. राजधानी के फिरदौस कॉलोनी में अबु यूसुफ का मामा एहतराम भी परिवार के साथ रहता है. इसका हाल ही में ही किडनी का ऑपरेशन हुआ. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने अबु यूसुफ के बारे में उसके मामा से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका अबु यूसुफ के घर आना-जाना नहीं है.

पुलिस के पूछताछ में मजहर ने बताया कि अबु यूसुफ अपने अलीगंज में रहने वाले चाचा वसीम के यहां अक्सर आता-जाता रहता था और वहीं पर रुकता था. वहीं मजहर और उसके घर वालों ने बताया कि उनका मुस्तकीम से कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका के घर वालों पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.