ETV Bharat / city

यूपी पुलिस होगी हाईटेक, हेलिकॉप्टर से होगी निगरानी!

यूपी सरकार पुलिसिंग के साथ मेडिकल इमरजेंसी और नक्सल एरिया की निगरानी समेत कई क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है. इसे लेकर मंगलवार को यूके डिफेंस एवं सिक्योरिटी एक्सपोर्ट, ब्रिटिश हाई कमीशन और एयरबस हेलीकाप्टर के प्रतिनिधियों ने गृह विभाग के सामने प्रजेंटेशन दिया.

ईटीवी भारत
यूपी पुलिस होगी हाईटेक
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 7:58 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस जल्द ही यूरोपीय देशों की पुलिस की तरह हेलीकॉप्टर स भीड़ से निपटे और उसे नियंत्रित करती दिख सकती है. यूपी सरकार पुलिसिंग के साथ मेडिकल इमरजेंसी और नक्सल एरिया की निगरानी समेत कई क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने पर विचार कर रही है. इसे लेकर मंगलवार को यूके डिफेंस एवं सिक्योरिटी एक्सपोर्ट, ब्रिटिश हाई कमीशन और एयरबस हेलीकाप्टर के प्रतिनिधियों ने गृह विभाग के सामने प्रजेंटेशन दिया.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एयरबस के प्रतिनिधियों से पर्यटन, पुलिसिंग व ट्रामा में हेलीकॉप्टर के उपयोग के संबंध में प्रस्ताव मांगा है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, खाद्य राहत कार्य, आपदा प्रबन्धन, मेडिकल इमरजेन्सी, नक्सल एरिया की निगरानी में भी हेलीकॉप्टर के प्रयोग के सम्बन्ध में भी प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. राज्य में मेडिकल इमरजेंसी, एडवांस एयरबोर्न सॉल्यूशंस, कानून प्रवर्तन और आपदा प्रबन्धन के लिए हेलीकॉप्टर के उपयोग के सम्बन्ध में यूके डिफेंस एवं सिक्योरिटी एक्सपोर्ट, ब्रिटिश हाई कमीशन और एयरबस हेलीकाप्टर के प्रतिनिधियों ने हेलीकॉप्टर के उपयोगिता को लेकर एसीएस होम अवनीश अवस्थी को एयरबस हेलीकाप्टर हेड ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट आदित्य शर्मा ने प्रजेंटेशन दिया.


एसीएस होम को आदित्य शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून प्रवर्तन, आपदा प्रबन्धन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेडिकल सप्लाई, औद्योगिक विकास में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है. प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि कुशल पुलिसिंग, नए एक्सप्रेस वे को कवर प्रदान करने और जरूरत के समय आपदा प्रबन्धन अधिकारियों की सहायता प्रदान करने के लिए बहु-भूमिका वाले हेलीकाप्टर के उपयोग पर विचार किया जा सकता है. उन्नत हेलीकॉप्टर संचालन से आर्थिक विकास, कौशल विकास और राजस्व सृजन में भी मदद मिलेगी. हेलीकॉप्टर की मदद से राज्य के दूर-दराज इलाके में मेडिकल सहायता पहुचाने एवं आपातकालीन दशा में मरीजों के ट्रामा सेन्टर, हॉस्पिटल पहुँचाने मे आसानी होगी.
ये भी पढ़ें- रामपुर में आजम खां के बिगड़े बोल- नवाब काजिम अली खान पर दिया विवादित बयान


आपदा प्रबन्धन व कानून व्यवस्था के मद्देनजर हेलीकॉप्टर के उपयोग के विषय में एयरबस के प्रतिनिधि ने बताया कि राज्य में बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य, पीडितों को खाद्य सामग्री एवं दवाइयों के वितरण, फायर फाइटिंग में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त मेलों, कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन में भी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा सकता है. हेलीकॉप्टर का प्रयोग पर्यटन एवं पॉयलट ट्रेनिंग में भी किया जा सकता है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस जल्द ही यूरोपीय देशों की पुलिस की तरह हेलीकॉप्टर स भीड़ से निपटे और उसे नियंत्रित करती दिख सकती है. यूपी सरकार पुलिसिंग के साथ मेडिकल इमरजेंसी और नक्सल एरिया की निगरानी समेत कई क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने पर विचार कर रही है. इसे लेकर मंगलवार को यूके डिफेंस एवं सिक्योरिटी एक्सपोर्ट, ब्रिटिश हाई कमीशन और एयरबस हेलीकाप्टर के प्रतिनिधियों ने गृह विभाग के सामने प्रजेंटेशन दिया.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एयरबस के प्रतिनिधियों से पर्यटन, पुलिसिंग व ट्रामा में हेलीकॉप्टर के उपयोग के संबंध में प्रस्ताव मांगा है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, खाद्य राहत कार्य, आपदा प्रबन्धन, मेडिकल इमरजेन्सी, नक्सल एरिया की निगरानी में भी हेलीकॉप्टर के प्रयोग के सम्बन्ध में भी प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. राज्य में मेडिकल इमरजेंसी, एडवांस एयरबोर्न सॉल्यूशंस, कानून प्रवर्तन और आपदा प्रबन्धन के लिए हेलीकॉप्टर के उपयोग के सम्बन्ध में यूके डिफेंस एवं सिक्योरिटी एक्सपोर्ट, ब्रिटिश हाई कमीशन और एयरबस हेलीकाप्टर के प्रतिनिधियों ने हेलीकॉप्टर के उपयोगिता को लेकर एसीएस होम अवनीश अवस्थी को एयरबस हेलीकाप्टर हेड ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट आदित्य शर्मा ने प्रजेंटेशन दिया.


एसीएस होम को आदित्य शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून प्रवर्तन, आपदा प्रबन्धन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेडिकल सप्लाई, औद्योगिक विकास में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है. प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि कुशल पुलिसिंग, नए एक्सप्रेस वे को कवर प्रदान करने और जरूरत के समय आपदा प्रबन्धन अधिकारियों की सहायता प्रदान करने के लिए बहु-भूमिका वाले हेलीकाप्टर के उपयोग पर विचार किया जा सकता है. उन्नत हेलीकॉप्टर संचालन से आर्थिक विकास, कौशल विकास और राजस्व सृजन में भी मदद मिलेगी. हेलीकॉप्टर की मदद से राज्य के दूर-दराज इलाके में मेडिकल सहायता पहुचाने एवं आपातकालीन दशा में मरीजों के ट्रामा सेन्टर, हॉस्पिटल पहुँचाने मे आसानी होगी.
ये भी पढ़ें- रामपुर में आजम खां के बिगड़े बोल- नवाब काजिम अली खान पर दिया विवादित बयान


आपदा प्रबन्धन व कानून व्यवस्था के मद्देनजर हेलीकॉप्टर के उपयोग के विषय में एयरबस के प्रतिनिधि ने बताया कि राज्य में बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य, पीडितों को खाद्य सामग्री एवं दवाइयों के वितरण, फायर फाइटिंग में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त मेलों, कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन में भी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा सकता है. हेलीकॉप्टर का प्रयोग पर्यटन एवं पॉयलट ट्रेनिंग में भी किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.