लखनऊ : सोचिए आपके पास कोई चलता-फिरता घर हो और छुट्टियों में आप कहीं घूमने जाना चाहें, तो उसे ले जा सकें. पढ़ने में यह थोड़ा अजीब सा लगेगा, लेकिन योगी सरकार उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों को चलता-फिरता और होटल जैसी सुविधाओं वाला घर देने की तैयारी में है. इसमें एक किचन भी होगा और आप अपना मन पसंद भोजन बना सकते हैं. पर्यटन नीति 2022-2032 में सरकार कैरेवान मोटर होम (caravan motor home) और पार्क की सुविधा देने जा रही है. इससे एक तरफ जहां पर्यटकों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे.
मुख्यमंत्री योगी की मंशा है कि पर्यटन के लिहाज से उत्तर प्रदेश घरेलू एवं वैश्विक पर्यटकों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बने. इसके लिए वह धार्मिक पर्यटन स्थलों का सुंदरीकरण करने के साथ ही देश-दुनिया में प्रचलित नए कॉन्सेप्ट को भी अपना रहे हैं. कैरेवान अपने आप में नया कॉन्सेप्ट है, जो विदेशों और देश के कुछ राज्यों में काफी प्रचलित है. मोटर होम के साथ ही सरकार कैरेवान पार्क बनवाने की तैयारी में है, जहां पर कैरेवान मोटर की पार्किंग की जा सके. उत्तर प्रदेश में कैरेवान सुविधा शुरू हो इसके लिए सरकार निवेशकों को आकर्षित कर रही है. कैरेवान के लिए नई पर्यटन नीति में सब्सिडी की व्यवस्था भी दी जाएगी. यदि कोई निवेशक इस सुविधा को प्रदेश में शुरू करने के लिए निवेश करता है तो सरकार की तरफ से अनुमन्य कैपिटल पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी या अधिकतम 20 लाख रुपये की छूट दी जाएगी. साथ ही पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा. यही नहीं सरकार कैरेवान मोटर का संचालन करने वाले लोगों को आरटीओ रजिस्ट्रेशन में भी छूट देने की योजना बना रही है. वहीं कैरेवान पार्क विकसित करने वाले निवेशकों को सरकार सब्सिडी देने के साथ ही पंजीकरण एवं स्टांप शुल्क और भू-उपयोग परिवर्तन एवं विकास शुल्क में छूट देने की योजना भी बना रही है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी: कक्षा 8 के छात्रों ने भूस्खलन से बचने की बनाई अनोखी डिवाइस, मलबे में फंसे जवान का लग जाएगा पता
कैरेवान में दो लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. इसमें सोफा-कम-बेड, फ्रिज और माइक्रोवेव ओवन के साथ डाइनिंग टेबल वगैरह होंगे. शौचालय भी इसके अंदर इनक्लूड होगा. यही नहीं, इसमें एयर-कंडीशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ऑडियो-वीडियो सर्विसेस, चार्जिंग सिस्टम और जीपीएस जैसी तमाम जरूरी सुविधाएं होंगी. वहीं कैरेवान पार्क को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा, जहां पर कैरवान मोटर को पार्क करने के साथ ही चार्जिंग और अन्य सुविधाएं भी होंगी. पार्क का विकास इस तर्ज पर किया जाएगा कि पर्यटक घूमने-फिरने के साथ-साथ पिकनिक का भी आनंद ले सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप