ETV Bharat / city

दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेलते हैं अग्निशमन कर्मचारी- डीजीपी - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट जारी किया है. डीजीपी ओपी सिंह ने इस ट्वीट में अग्निशमन कर्मचारियों की जमकर तारीफ की है.

डीजीपी ने अग्निशमन कर्मचारियों की प्रशंसा को लेकर किया ट्वीट.
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 8:55 PM IST

लखनऊ: यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि अग्निशमन कर्मचारी दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेलते हैं. वहीं डीजीपी ओपी सिंह के इस ट्वीट के बाद अग्निशमन के कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

डीजीपी ने अग्निशमन कर्मचारियों की प्रशंसा को लेकर किया ट्वीट.

डीजीपी ने की अग्निशमन कर्मचारियों की प्रशंसा

  • अग्निशमन कर्मचारियों की यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने तारीफ की है.
  • डीजीपी ओपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि अग्निशमन कर्मचारी दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेलते है.
  • अग्निशमन सप्ताह यानी 14 अप्रैल को डीजीपी की प्रशंसा से अग्निशमन विभाग में काफी जोश और उत्साह है.
    • On the commencement of Fire Service Week (April 14-20th ), I convey my regards to the valiant firemen who display exemplary courage & risk their being for safety of the rest.
      I congratulate the UP Fire services for their valuable contribution towards fire safety & awareness ! pic.twitter.com/N8rxPrtwLW

      — DGP UP (@dgpup) April 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ: यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि अग्निशमन कर्मचारी दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेलते हैं. वहीं डीजीपी ओपी सिंह के इस ट्वीट के बाद अग्निशमन के कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

डीजीपी ने अग्निशमन कर्मचारियों की प्रशंसा को लेकर किया ट्वीट.

डीजीपी ने की अग्निशमन कर्मचारियों की प्रशंसा

  • अग्निशमन कर्मचारियों की यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने तारीफ की है.
  • डीजीपी ओपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि अग्निशमन कर्मचारी दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेलते है.
  • अग्निशमन सप्ताह यानी 14 अप्रैल को डीजीपी की प्रशंसा से अग्निशमन विभाग में काफी जोश और उत्साह है.
    • On the commencement of Fire Service Week (April 14-20th ), I convey my regards to the valiant firemen who display exemplary courage & risk their being for safety of the rest.
      I congratulate the UP Fire services for their valuable contribution towards fire safety & awareness ! pic.twitter.com/N8rxPrtwLW

      — DGP UP (@dgpup) April 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:विजुअल मेल से लेने की कृपा करें।

अटूट साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए आग की घुटती तहसीलों के पीछे किसी दूसरे के आशियाने और उनकी जान बचाने की मंशा को देखकर अपनी जान की परवाह ना करने वाले अग्निशमन कर्मचारियों की उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने तारीफ की है। डीजीपी ओपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि अग्निशमन कर्मचारी दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेलते है। अग्निशमन सप्ताह यानी 14 अप्रैल को डीजीपी की प्रशांसा से अग्नि शमन विभाग में जोश और उत्साह है।


Body:उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट बंद एक ट्वीट जारी किया है। डीजीपी ओपी सिंह के इस ट्वीट को लेकर अग्निशमन के कर्मचारी काफी उत्साहित है। आपको बताते चलें कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि शमन सप्ताह मनाया जाता है।




Conclusion:रितेश यादव
UP10003
09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.