लखनऊ: यूपी बोर्ड(UP BOARD) के 10वीं और 12वीं के 56 लाख छात्र छात्राओं के इंतजार की घड़ियां पूरी होने जा रही हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिमाण 15 जुलाई के आसपास जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. कोरोना संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड की तरफ से छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे की ओर से दिए गए एक बयान में बताया गया है कि अंकों के आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. जल्द ही, इन नतीजों को जारी किया जाएगा.
ऐसे मिलेंगे परीक्षा परिणाम
- जुलाई के मध्य तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अंक जारी कर दिए जाएंगे.
- जुलाई के अंत तक सभी स्कूलों में अंक पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
- यह रहेगी अंक पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया
- अंक पत्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय भेजा जाएगा.
- वहां से 1 सप्ताह के भीतर या अंकपत्र संबंधित स्कूलों में पहुंच जाएंगे.
- स्कूल संचालकों को अपने स्तर पर इन पत्रों का वितरण करना होगा.
12वीं के अंक निर्धारण का फॉर्मूला
- कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के कुल प्राप्तांक के औसत का 50 प्रतिशत. औसत का आगणन कक्षा-10 के सम्पूर्ण विषयों के कुल प्राप्तांक को कुल विषयों की संख्या अर्थात 6 से विभाजित करके निकाला जाएगा.
- कक्षा-11 की वार्षिक परीक्षा में सम्बन्धित विषय विशेष के 100 अंक के पूर्णांक का 40प्रतिशत अंक.
- कक्षा-12 की प्री-बोर्ड परीक्षा में सम्बन्धित विषय विशेष के 100 अंक के पूर्णांक का 10प्रतिशत अंक.
हाईस्कूल परीक्षाफल तैयार करने का फार्मूला
- कक्षा 9 के 50% कक्षा 10 प्री-बोर्ड के 50% अंक निर्धारित होगा.
- हाईस्कूल परीक्षा में 70 अंको की लिखित परीक्षा तथा 30 अंको की आन्तरिक मूल्यॉकन परीक्षा कुल 100 अंको की परीक्षा सम्पादित होती है. वर्ष 2021 की आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हैं.
- कक्षा-9 की वार्षिक परीक्षा के अन्तर्गत सम्पादित 70 अंकों की लिखित परीक्षा तथा कक्षा-10 की 70 अंक की लिखित प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है, जिनके आधार पर वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षार्थियों के अंकों का निर्धारण किया जाएगा.