लखनऊ: 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसमें यूपी के बीजेपी सांसद शामिल होंगे. बुधवार को शुरू होने वाली इस बैठक में रोज उत्तर प्रदेश के तीन-तीन क्षेत्रों के सांसद भाग लेंगे. बैठक के अंतिम दिन यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रभारी राधामोहन सिंह भी शामिल होंगे.
बैठक 29 जुलाई तक चलेगी. बैठक के पहले दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र, बृज और पश्चिम क्षेत्र के सांसदों को शामिल किया जाएगा. वहीं बैठक के आखिरी दिन यानी 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के काशी क्षेत्र, अवध क्षेत्र और गोरखपुर क्षेत्र के सांसद शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रोडमैप बनाया जाएगा.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर दिल्ली में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक के आखिरी दिन राज्य के सांसदों के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी शामिल होंगे. इसके अलावा इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर खास चर्चा के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 2017 के चुनाव में भाजपा ने यहां की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. बसपा केवल 19 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. बीजेपी गुजरात में हर बार एंटी इनकमबेंसी की काट के लिए पुराने विधायकों के टिकट काटकर, नए चेहरे पर दांव लगाती आ रही है. जानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी इस फार्मूले को अपनाकर 100 से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दे सकती है.