लखनऊ: प्रदेश में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से मिली जीत के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व नए प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर प्रदेश और केंद्र के वरिष्ठ नेताओं से राय मशविरा करने में जुटा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री की नियुक्ति की घोषणा की जाएगी. वैसे स्वतंत्र देव सिंह अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. पार्टी में और बाहर नए अध्यक्ष के नाम को लेकर कयासों का दौर जारी है.
गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा को दलित समाज ने अच्छा वोट दिया है और मायावती का वोट बैंक भी काफी हद तक शिफ्ट हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि दलित समाज के बीच से आने वाले किसी व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वैसे अब तक जिन नामों पर चर्चा है, उनमें सतीश गौतम (सांसद), सुब्रत पाठक (सांसद), भूपेंद्र चौधरी (उप्र सरकार में मंत्री), संजीव बालियान (सांसद), विद्यासागर सोनकर (वरिष्ठ नेता) और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा (Former Union Minister Mahesh Sharma) आदि के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जालौन से सांसद भानु प्रताप वर्मा, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य का भी नाम चर्चा में है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Former Deputy CM Dr. Dinesh Sharma) और पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है, हालांकि इनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई है.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा और आरएसएस लोकतंत्र विरोधी संगठनः अखिलेश यादव
प्रदेश भाजपा में आज तक किसी भी दलित समाज के नेता को प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी नहीं मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा एक नया प्रयोग करते हुए दलित समाज में अपनी पकड़ और पैठ बढ़ाने को लेकर किसी दलित समाज से आने वाले वरिष्ठ नेता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है. दलित समाज से आने वाले वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद वर्तमान में एमएलसी विद्यासागर सोनकर का नाम चर्चा में आगे हैं.
ओबीसी चेहरों में जिन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है, उनमें केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद जैसे चेहरे शामिल हैं. वहीं, भाजपा में नया संगठन मंत्री भी जल्द आने की सुगबुगाहट है. सुनील बंसल का प्रमोशन लगभग तय हो गया है. उन्हें दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही जा रही है. उनके स्थान पर किसी नए चेहरे को लाने की बात कही जा रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप