ETV Bharat / city

यूपी एटीएस ने बांग्लादेश सीमा पर खोज निकाले घुसपैठ के ब्लैक स्पॉट - UP ATS discovers black spots

बांग्लादेशियों के साथ ही रोहिंग्या लगातार प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में घुसपैठ कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए लगातार खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं. पुलिस भी पूरी सक्रियता बरत रही है. यूपी एटीएस की खोजबीन में कई नए ब्लैक स्पॉट का खुलासा हुआ है.

etv bharat
यूपी एटीएस की तस्वीर
author img

By

Published : May 15, 2022, 3:37 PM IST

लखनऊ : बांग्लादेशियों के साथ ही रोहिंग्या लगातार प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में घुसपैठ कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए लगातार खुफिया एजेंसी सक्रिय हैं. पुलिस भी पूरी सक्रियता बरत रही है. ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. घुसपैठ के लिए हिंदू नामों का पासपोर्ट के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या इस्तेमाल कर रहे हैं. यूपी एटीएस को बांग्लादेश की सीमा पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ (Bangladesh border infiltration) के ब्लैक स्पॉट खोज निकाले हैं. यूपी एटीएस की खोजबीन (UP ATS search) में कई नए ब्लैक स्पॉट का खुलासा हुआ है.

एटीएस की तरफ से जानकारी दी गई है कि बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने के लिए देश के विभिन्न शहरों और कस्बों को भी चिह्नित किया गया है. फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोहों पर भी नजर रखी जा रही है. यूपी एटीएस ने विभिन्न प्रदेशों और देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ जानकारी साझा की है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

एटीएस ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने ये भी खुलासा किया कि बांग्लादेशियों के साथ ही रोहिंग्या भी घुसपैठ कर रहे हैं. गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने पिछले कुछ दिनों में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. विदेश भेजने के लिए बांग्लादेशी नागरिकों के हिंदू नामों से पासपोर्ट के मामले भी पकड़े गए हैं. राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में पुलिस को सक्रिय किया गया है. संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के आधार पर अब पुलिस उन इलाकों की छानबीन भी शुरू करेगी जहां पर जरा सा भी संदेह होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : बांग्लादेशियों के साथ ही रोहिंग्या लगातार प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में घुसपैठ कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए लगातार खुफिया एजेंसी सक्रिय हैं. पुलिस भी पूरी सक्रियता बरत रही है. ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. घुसपैठ के लिए हिंदू नामों का पासपोर्ट के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या इस्तेमाल कर रहे हैं. यूपी एटीएस को बांग्लादेश की सीमा पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ (Bangladesh border infiltration) के ब्लैक स्पॉट खोज निकाले हैं. यूपी एटीएस की खोजबीन (UP ATS search) में कई नए ब्लैक स्पॉट का खुलासा हुआ है.

एटीएस की तरफ से जानकारी दी गई है कि बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने के लिए देश के विभिन्न शहरों और कस्बों को भी चिह्नित किया गया है. फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोहों पर भी नजर रखी जा रही है. यूपी एटीएस ने विभिन्न प्रदेशों और देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ जानकारी साझा की है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

एटीएस ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने ये भी खुलासा किया कि बांग्लादेशियों के साथ ही रोहिंग्या भी घुसपैठ कर रहे हैं. गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने पिछले कुछ दिनों में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. विदेश भेजने के लिए बांग्लादेशी नागरिकों के हिंदू नामों से पासपोर्ट के मामले भी पकड़े गए हैं. राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में पुलिस को सक्रिय किया गया है. संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के आधार पर अब पुलिस उन इलाकों की छानबीन भी शुरू करेगी जहां पर जरा सा भी संदेह होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.