लखनऊ: आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सोमवार को कहा कि कोरोना काल में जब लोगों की जान जा रही थी, तब प्रदेश में योगी सरकार पीपीई किट और वेंटिलेटर के नाम पर घोटाला कर रही थी. यूपी की जनता ने इन्हें राम के नाम पर चंदा चोरी करते देखा है. मंदिर के नाम पर जमीन खरीद में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार यूपी की जनता कभी नहीं भूलेगी.
सभाजीत सिंह ने बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बसपा और भाजपा को ब्राह्मण याद आ रहे हैं. पिछले साढ़े चार साल में भाजपा की सरकार में ब्राह्मण अपमान, अन्याय और अत्याचार सहते रहे. निर्दोष खुशी दुबे आज भी जेल में बंद हैं. पूर्व विधायक नृपेन्द्र मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. सरकार ब्राह्मणों को कोई न्याय नहीं दे पाई. जब ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा था, तब बसपा कहां थी?
ये भी पढ़ें- NIA खंगालेगी आतंकी मिनहाज के 22 दोस्तों का सच! 178 कॉल व 16 ईमेल से खुलेगा राज
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर सियासत करना भाजपा की आदत है. नफरत फैलाकर वोट के लिए लोगों को आपस में लड़ाना भाजपा का काम है. यूपी की जनता भाजपा की असलियत जान चुकी है. बसपा और भाजपा नूरा कुश्ती बंद करें. जनता सब समझ रही है और 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.
सभाजीत सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने योगी की तारीफ करके, उन लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जिन लोगों ने कोरोना काल में अपनों को खो दिया था. यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है.
आप शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में संघर्ष का एलान
लखनऊ में सोमवार को आम आदमी पार्टी के गोमती नगर स्थित कार्यालय पर पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक हुई. इसमें 2011 भर्ती के बचे अभ्यर्थियों का समायोजन, 69000 भर्ती में आरक्षण अनियमितता, शिक्षामित्रों, शिक्षा अनुदेशकों, विषय विशेषज्ञों, तदर्थ शिक्षकों के समायोजन, डिग्री कॉलेजों में गेस्ट टीचर्स व निजी विद्यालयों में वेतन विसंगति के मुद्दे उठाये जाने की बात कही गई.
![आम आदमी पार्टी के गोमती नगर स्थित कार्यालय पर शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12654692_image.jpg)
प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रोफेसर डी.एन.एस.एस. यादव की अध्यक्षता में हुई प्रथम कार्यकारिणी बैठक में कार्यरत शिक्षकों एवं सेवाओं के लिए संघर्षरत अभ्यर्थियों की विभिन्न समस्याओं पर अभ्यर्थियों को समर्थन देने और संघर्ष करने की रणनीति पर चर्चा की गई. प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व वैभव माहेश्वरी को संविधान की उद्देशिका देकर सम्मानित किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि सरकार प्राइमरी शिक्षकों समेत अन्य खाली पड़े लाखों पदों पर नई भर्ती की तत्काल घोषणा करे. पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की प्रक्रिया को तय समय सीमा में सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करे. मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि पार्टी कार्यरत निजी, सरकारी व एडेड शिक्षकों के लंबित तथा वेतन विसंगति के सभी मुद्दों को उठाएगी और उनके निस्तारण के लिए सड़क पर संघर्ष करेगी.
ये भी पढ़ें- UP ATS ने की बड़ी कार्रवाई, अंतररार्ष्ट्रीय मानव तस्करी गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार
प्रदेश महासचिव अजय गुप्ता ने कहा कि सरकार जब सब कुछ अनलॉक कर रही है तो कोचिंग संस्थान क्यों बन्द हैं. उन्हें भी खोलने का तत्काल आदेश जारी किया जाए. बैठक में प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य किरणलता, इनायतुल्लाह खान, रामभवन चौधरी, डॉ. मुकेश यादव, सयैद मोहम्मद तक़ी, अफरोज आलम, ललित तिवारी, प्रीति सिंह, प्रतिभा मौर्या, मुकेश अरोड़ा, अनूप वर्मा, उधम सिंह, मोहित यादव, घनश्याम वर्मा, विश्वजीत मिश्रा, रवीश कुमार आदि उपस्थित रहे.