लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 1000 स्थानों पर एक साथ तिरंगा शाखाओं का आयोजन किया. आप सांसद और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. मंच पर आशुतोष सेंगर, सभाजीत सिंह, जनक प्रसाद अन्य शाखा प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि हम लोग प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान का सार संविधान की प्रस्तावना में मिल जाता है. भारत के संविधान को भारत के लोगों ने अंगीकार किया. उन्होंने कहा कि यह हम सब लोगों द्वारा अपनाया गया संविधान है, इसीलिए इस मुल्क की व्यवस्था किसी के फरमान से नहीं, बल्कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये गए भारतीय संविधान से चलेगी.
संजय सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से ऐसे कई मौके सामने आ चुके हैं जब हमें महसूस हुआ कि भारत का संविधान, लोकतंत्र और भारत की सामाजिक व्यवस्था खतरे में है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल और सत्ता तो आती जाती रहेगी, लेकिन बाबा साहब ने संविधान लिख कर पहले ही बता दिया कि यह देश किस व्यवस्था से किन कानूनों से चलेगा. इस दौरान संजय सिंह ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा जिसे वहां उपस्थित अन्य लोगों ने दोहराया.
क्या है AAP की तिरंगा शाखा : आगामी 1 जुलाई से पूरे उत्तर प्रदेश में तिरंगा शाखा की शुरुआत की गई है. पार्टी का दावा है कि 6 महीने के अंदर 10 हजार संस्थाओं का निर्माण किया जाएगा. दावा है कि उनकी शाखा और आरएसएस की शाखा में बड़ा अंतर है. आम आदमी पार्टी की शाखा में जाति, धर्म का कोई भेद नहीं होगा. यहां लिंग का भी कोई भेद नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने टॉपर्स को दिए लैपटॉप, भाजपा को वादा याद दिलाया
पुरुषों के साथ महिलाएं-माताएं और बहनें भी शाखा का हिस्सा बन सकेंगी. तिरंगा शाखा से जुड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर 8805328805 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, व्हाट्सएप पर जय हिंद लिखकर मैसेज करें, जवाब में एक लिंक आएगा. जिसमें आप जानकारी साझा कर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप