ETV Bharat / city

काशी महाकाल एक्सप्रेस के यात्रियों ने पीएम मोदी को कहा 'धन्यवाद' - pm narendra modi

उत्तर प्रदेश के काशी से मध्य प्रदेश के इंदौर तक चलने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस में ईटीवी भारत ने यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन बहुत ही अच्छी है. इसमें यात्रा करने पर ऐसा महसूस हो रहा है जैसे जहाज में यात्रा कर रहे हैं.

etv bharat
काशी महाकाल एक्सप्रेस.
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 5:23 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के काशी से मध्य प्रदेश के इंदौर तक चलने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस का शुभारंभ हो गया है. पहली बार यह ट्रेन 20 फरवरी को काशी से चलकर लखनऊ होते हुए उज्जैन के रास्ते 21 फरवरी को इंदौर पहुंचेगी. शुक्रवार को महाशिवरात्रि है. ऐसे में लोगों ने इस ट्रेन को उज्जैन में महाकालेश्वर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए चुना है.

जानकारी देते यात्री.

इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा क्रेज है. यात्रियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश बदल रहे हैं. सभी ने इस ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है. यात्रियों से ईटीवी भारत ने इस ट्रेन में पहली बार यात्रा को लेकर बातचीत की.

जानें क्या कहते हैं यात्री
काशी महाकाल एक्सप्रेस में सफर कर रहे राम प्रताप सिंह ने बताया कि वह भोजपुर निवासी हैं और शुक्रवार को उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन करने जा रहे हैं. ट्रेन की तारीफ करते हुए वह कहते हैं कि पहली बार इतनी बढ़िया ट्रेन में बैठे हैं ऐसा लग रहा है कि जहाज में सफर कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि कि पीएम मोदी ने हिंदुस्तान को टोटल बदल ही दिया है.

इसे भी पढ़ें- निर्भया के दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट के बाद अब चुनाव आयोग में दाखिल की अर्जी

सरकार का अच्छा कदम
बनारस से इंदौर के लिए काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहीं उर्मिला इंदौर की निवासी हैं. उन्होंने कहा कि अब यह ट्रेन चल गई है तो बहुत अच्छा हो गया. पहले पटना-इंदौर ट्रेन से आना जाना होता था, लेकिन अब यह ट्रेन बेहतर है. सरकार का यह बहुत अच्छा कदम है.

उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जा रही हूं. इस ट्रेन के चलने से बहुत अच्छा लग रहा है. इस ट्रेन से पहली बार उज्जैन जाना हो रहा है. अब यह ट्रेन चल गई है तो इससे ही जाएंगे.
-गायत्री तिवारी, यात्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के काशी से मध्य प्रदेश के इंदौर तक चलने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस का शुभारंभ हो गया है. पहली बार यह ट्रेन 20 फरवरी को काशी से चलकर लखनऊ होते हुए उज्जैन के रास्ते 21 फरवरी को इंदौर पहुंचेगी. शुक्रवार को महाशिवरात्रि है. ऐसे में लोगों ने इस ट्रेन को उज्जैन में महाकालेश्वर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए चुना है.

जानकारी देते यात्री.

इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा क्रेज है. यात्रियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश बदल रहे हैं. सभी ने इस ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है. यात्रियों से ईटीवी भारत ने इस ट्रेन में पहली बार यात्रा को लेकर बातचीत की.

जानें क्या कहते हैं यात्री
काशी महाकाल एक्सप्रेस में सफर कर रहे राम प्रताप सिंह ने बताया कि वह भोजपुर निवासी हैं और शुक्रवार को उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन करने जा रहे हैं. ट्रेन की तारीफ करते हुए वह कहते हैं कि पहली बार इतनी बढ़िया ट्रेन में बैठे हैं ऐसा लग रहा है कि जहाज में सफर कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि कि पीएम मोदी ने हिंदुस्तान को टोटल बदल ही दिया है.

इसे भी पढ़ें- निर्भया के दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट के बाद अब चुनाव आयोग में दाखिल की अर्जी

सरकार का अच्छा कदम
बनारस से इंदौर के लिए काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहीं उर्मिला इंदौर की निवासी हैं. उन्होंने कहा कि अब यह ट्रेन चल गई है तो बहुत अच्छा हो गया. पहले पटना-इंदौर ट्रेन से आना जाना होता था, लेकिन अब यह ट्रेन बेहतर है. सरकार का यह बहुत अच्छा कदम है.

उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जा रही हूं. इस ट्रेन के चलने से बहुत अच्छा लग रहा है. इस ट्रेन से पहली बार उज्जैन जाना हो रहा है. अब यह ट्रेन चल गई है तो इससे ही जाएंगे.
-गायत्री तिवारी, यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.