ETV Bharat / city

लखनऊ में शुरू होगा ट्रेनों का संचालन, प्रतापगढ़ यार्ड के रिमॉडलिंग का कार्य पूरा - यूपी के पूर्व क्षेत्र में ट्रेनों का संचालन शुरू

उत्तर प्रदेश रेलवे प्रशासन ने कहा है कि पूर्व क्षेत्र में अब ट्रेनों का संचालन पहले की तरह ही (Trains will start operating in Lucknow) होगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:08 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश रेलवे प्रशासन ने कहा है कि पूर्व क्षेत्र में अब ट्रेनों का संचालन शुरू (Trains will start operating in Lucknow) हो जाएगा. रेलवे के लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल खंड पर स्थित प्रतापगढ़ यार्ड के रिमॉडलिंग (Pratapgarh yard remodeling work completed) के लिए नॉन-इंटरलॉक्ड कार्य किया जा रहा था. इसके चलते यहां 3 अक्टूबर तक ब्लॉक कर दिया गया था.

इससे ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और रि-शेड्यूलिंग किया गया था. यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन ने तेजी से कार्य किए जाने के कारण एक दिन पूर्व यानी 2 अक्टूबर को कार्य पूरा कर लिया है, जिससे एक दिन की बचत हो गई है. इसके चलते कई गाड़ियों का रेस्टोरेशन किया जा रहा है, जिससे ट्रेनें पहले की तरह अपने निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के अनुसार चलाई (Trains will start operating in Lucknow) जाएंगी.

बनारस से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस पहले की तरह चलाई जाएगी. लखनऊ से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस पूर्ववत संचालित की जाएगी. बनारस से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी.


पढ़ें- लखनऊ गोल्फ क्लब विवाद, पदाधिकारियों के दफ्तर को किया गया सील

बनारस से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 05117 बनारस-प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत चलाई जाएगी. प्रतापगढ़ से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 05118 प्रतापगढ-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत संचालित होगी. लखनऊ जंक्शन से चार अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 05379 लखनऊ जंक्शन-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत चलाई जाएगी. वहीं, कासगंज से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 05380 कासगंज-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत संचालित की (Trains will start operating in Lucknow) जाएगी.

पढ़ें- युवक की करंट से मौत, शव को हाथों में ले जाने का वीडियो वायरल, जानिये क्या है सच्चाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश रेलवे प्रशासन ने कहा है कि पूर्व क्षेत्र में अब ट्रेनों का संचालन शुरू (Trains will start operating in Lucknow) हो जाएगा. रेलवे के लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल खंड पर स्थित प्रतापगढ़ यार्ड के रिमॉडलिंग (Pratapgarh yard remodeling work completed) के लिए नॉन-इंटरलॉक्ड कार्य किया जा रहा था. इसके चलते यहां 3 अक्टूबर तक ब्लॉक कर दिया गया था.

इससे ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और रि-शेड्यूलिंग किया गया था. यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन ने तेजी से कार्य किए जाने के कारण एक दिन पूर्व यानी 2 अक्टूबर को कार्य पूरा कर लिया है, जिससे एक दिन की बचत हो गई है. इसके चलते कई गाड़ियों का रेस्टोरेशन किया जा रहा है, जिससे ट्रेनें पहले की तरह अपने निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के अनुसार चलाई (Trains will start operating in Lucknow) जाएंगी.

बनारस से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस पहले की तरह चलाई जाएगी. लखनऊ से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस पूर्ववत संचालित की जाएगी. बनारस से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी.


पढ़ें- लखनऊ गोल्फ क्लब विवाद, पदाधिकारियों के दफ्तर को किया गया सील

बनारस से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 05117 बनारस-प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत चलाई जाएगी. प्रतापगढ़ से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 05118 प्रतापगढ-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत संचालित होगी. लखनऊ जंक्शन से चार अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 05379 लखनऊ जंक्शन-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत चलाई जाएगी. वहीं, कासगंज से तीन अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 05380 कासगंज-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत संचालित की (Trains will start operating in Lucknow) जाएगी.

पढ़ें- युवक की करंट से मौत, शव को हाथों में ले जाने का वीडियो वायरल, जानिये क्या है सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.