- विश्व बाघ दिवस पर आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, CM योगी होंगे मुख्य अतिथि
गोरखपुर में 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा शिरकत करेंगे. - मुख्य रेलवे स्टेशनों पर बिकें बनारस के अनुरूप खानपान की चीजें: रविंद्र जायसवाल
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने शनिवार (23 जुलाई) को वाराणसी का दौरा किया. उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि मुख्य रेलवे स्टेशनों के ही अनुरूप खानपान की चीजों की बिक्री हो. - श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों और सेवादारों के बीच मारपीट, देखें वीडियो
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. यहां सावन के दूसरे सोमवार से पहले ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. - निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे
भारत के निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. संबोधन का प्रसारण रेडियो (AIR) और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम 19:00 बजे से किया जाएगा. - 'कारगिल विजय दिवस' : राजनाथ सिंह आज जम्मू दौरे पर, आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले भी होंगे साथ
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जम्मू में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे. राजनाथ सिंह का आज आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले के साथ पहुंचने का कार्यक्रम है. - World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल
अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. उनका मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था. एंडरसन ने गोल्ड जीता है. - गोरख ठाकुर हत्याकांड: शहाबुद्दीन गैंग के 3 शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
लखनऊ में 25 जून को बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र ठाकुर की हत्या करने वाले 3 शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. ये तीनों शूटर बिहार के बाहुबली शाहबुद्दीन गैंग के बताए जा रहे हैं. इनके नाम मुन्ना, काशिफ व फैसल है. - मेघालय में भाजपा नेता की ओर से संचालित 'वेश्यालय' से छह नाबालिग बचाए गए, 73 गिरफ्तार
मेघालय के भाजपा उपाध्यक्ष द्वारा कथित रूप से चलाए जा रहे वेश्यालय से छह बच्चों को छुड़ाया गया है. साथ ही 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बच्चों को पुलिस ने बाल संरक्षण अधिकारी को सौंप दिया है. - ईरान के दक्षिणी प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किये गए
ईरान के दक्षिणी प्रांत होरमोज्गान में शनिवार शाम भूकंप के मध्यम स्तर के दो झटके महसूस किये गए. देश के सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी. आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि भूकंप से जानमाल की कोई नुकसान नहीं हुआ - एक्शन में चंदौली के डीएम: एक लेखपाल को किया सस्पेंड, 3 को प्रतिकूल प्रविष्टि, जानें क्यों
चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह (chandauli dm sanjeev singh) ने शनिवार को भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लेखपाल को सस्पेंड कर दिया. वहीं, 3 को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप