ETV Bharat / city

पाकिस्तान के जलालपुर पीरवाला के पास ट्रेन हादसा, 20 लोगों की मौत, पढ़ें 10 बड़ी खबरें... - top ten news

पाकिस्तान के जलालपुर पीरवाला के पास ट्रेन हादसा, 20 लोगों की मौत.....लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुट हुए आमने-सामने, जमकर हुई पत्थरबाजी.....भरभराकर गिर पड़ा ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े की बुर्जी, पर्यटकों के लिए बंद रहेगा भुलभुलैया.... पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

Etv Bharat
10 बड़ी खबरें...
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:00 AM IST

लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुट हुए आमने-सामने, जमकर हुई पत्थरबाजी

लखनऊ के आशियाना थाना अंतर्गत बांग्ला बाजार में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर ईट पत्थर चले. इससे कई लोग बुरी तरह घायल हो गये. कुछ लोग बचने के लिये पास के दुकानों में गये, लेकिन हमलावरों ने वहां भी तोड़फोड़ शुरु कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि, जेसीपी पीयूष मोडिया, डीसीपी प्राची सिंह और एडीसीपी सैयद अली अब्बास मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचते ही उन्होंने मामले को शांत कराया. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 10 नामजद और 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

भरभराकर गिर पड़ा ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े की बुर्जी, पर्यटकों के लिए बंद रहेगा भुलभुलैया

लखनऊ में सोमवार को हुई बारिश से एतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा पर्यटक स्थल को नुकसान पहुंचा है. जिसकी देख-रेख की जिम्मेदारी हुसैनाबाद ट्रस्ट के पास है. फिलहाल मलबे की हटाने की तैयारी की जा रही है.

छोड़ दीजिये झिझक, शौक से खाइये शाकाहारी चिकन

आईआईटी की इंक्यूबेटेड कंपनी प्रीप्लांट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोमीट उत्पाद को बनाया है. इसके लिए 20 लाख रुपये की सरकारी मदद मिली है. मुंबई और दिल्ली में लोग इस प्रोमीट का स्वाद ले रहे हैं. इसका दाम 800 रुपये प्रति किलो है.

बागपत में Triple Murder का आरोपी गिरफ्तार, जमीन से बेदखल करने पर था नाराज

बागपत में सोमवार (15 अगस्त) की रात को हुए ट्रिपल मर्डर केस (Baghpat Triple murder) में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है, कि उसने जमीन से बेदखल होने पर घटना को अंजाम दिया था.

सलमान खुर्शीद ने हजरत बाबा जिंदाशाह मदार की दरगाह पर चढ़ाई चादर, बोले-एकजुट हो जाएं गैर भाजपा दल

पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद सोमवार शाम कानपुर के ऐतिहासिक कस्बा मकनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने हजरत बाबा जिंदाशाह मदार की दरगाह पर चादर चढ़ा कर हाजिरी दी. गौरतलब है कि मकनपुर दरगाह के सज्जादा नशीन सिराज जाफरी के बुलावे पर सलमान मकनपुर पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खुर्शीद ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. जहां उन्होंने गैर भाजपा दलों को एकजुट होने की बात कही. साथ ही रोजगार, महंगाई और सुशासन के मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

सेल्फी ले रहा युवक बांध में गिरा, मौत

सोनभद्र जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां धंधरौल जलाशय में डूबने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बांध की दीवार पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह सीधे पानी में जा गिरी, जिसमें उसकी मौत हो गई.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि पर अटल समाधि स्थल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी है.

चार महीने में 79 लाख से अधिक बाल आधार कार्ड जारी

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान 79 लाख से अधिक बच्चों को बाल आधार कार्ड जारी किये गये.

फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों और फैन्स के लिए बुरी खबर है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फीफा ने बताया कि नियमों के उल्लंघन की वजह से यह फैसला किया गया.

मराठवाड़ा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में आज भी बारिश का अलर्ट

स्काईमेट के अनुसार, ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ डिप्रेशन पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. यह उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में जारी रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.