ETV Bharat / city

सोशल मीडिया के जरिये हिंसा फैलाने वालों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस ने बनाई यह फोर्स - pakistani whatsapp group

पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया को हथियार बनाकर राज्य में माहौल खराब किया गया है. इसी के मद्देनजर एक डिजिटल फोर्स तैयार की गई है जो डिजिटल बीट के तौर पर कार्य करेगी.

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 5:42 PM IST

लखनऊ : यूपी में सीएए-एनआरसी हो या फिर नुपुर शर्मा के बयान व अग्निपथ योजना के खिलाफ हुई हिंसा, पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया को हथियार बनाकर राज्य में माहौल खराब किया गया. इसी को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने 20 संवेदनशील जिलों में डिजिटल फोर्स तैयार की है. ये फोर्स जिलों में रहकर सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर नजर रखेगी. साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी जो सोशल मीडिया का सहारा लेकर हिंसा भड़काने की योजना बनाते हैं.

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में मौजूद सोशल मीडिया सेल में डिजिटल टीम फेक न्यूज़, अफवाहों व फेक वीडियो पर नजर बनाए रहती है और उनका फैक्ट चेककर आमजनों को सच्चाई बताई जाती है, लेकिन बीते दिनों जिस तरह यह सामने आया है कि कुछ खास मुद्दों को लेकर एक धड़ा प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. इसमें सबसे बड़ा हथियार सोशल मीडिया को बनाया है. इसी के मद्देनजर एक डिजिटल फोर्स तैयार की गई है जो डिजिटल बीट के तौर पर कार्य करेगी.

जानकारी देते संवाददाता गगन दीप मिश्रा



प्रशांत कुमार ने बताया कि डिजिटल फोर्स में एक साइबर एक्सपर्ट को शामिल किया गया है. जो जिले में रहकर वहां की सोशल मीडिया टीम के सहयोग से काम करेगी. ये एक्सपर्ट उन जिलों में चल रहे व्हाट्सएप एकाउंट, फेसबुक, ट्विटर व इंस्ट्राग्राम में मौजूद ऐसे ग्रुप का रिसर्च करेंगे जो हाल ही में बनाये गए हैं. हिंसा भड़काने के लिए कुछ खास व्हाट्सअप ग्रुप बनाये गए थे, जिनका लिंक लोगों को शेयर कर जोड़ा गया था. इन्हीं ग्रुप व उनके सदस्यों के बारे में सूचनाएं इकट्ठा की जाएंगी.

जिले में तैनात डिजिटल फोर्स की मॉनिटरिंग लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से की जाएगी. साइबर एक्सपर्ट सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने वाली पोस्ट करने वालों की पहचान करेंगे. जिसकी सूचना डिजिटल बीट प्रभारी लोकल इंटीलेजेंस को देंगे. इंटीलेजेंस पहचान किये गए व्यक्ति की भौतिक जानकारी जुटाएगा. जिसमें उस व्यक्ति के परिवार, दोस्तों व उसके सभी कॉन्टैक्ट को खंगाला जायेगा. यदि व्यक्ति संदिग्ध लगेगा तो स्थानीय थाने को रिपोर्ट दी जाएगी. जिसके बाद संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस अब पहले जैसा नहीं रहा सक्रिय, सिर्फ इतने दिनों में ठीक हो रहे मरीज...
कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के बाद मौलाना कौसर मजीदी ने खुलासा करते हुए कहा था कि हिंदुस्तान में पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप कुछ संगठन चला रहे हैं. जिससे देश में शांति और सौहार्द्र का माहौल बिगड़ सकता है. वहीं यूपी एटीएस को पीएफआई के संबंधी कुछ व्हाट्सअप ग्रुप भी हाथ लगे थे. जिसमें किस जगह कितने बजे हिंसा करनी है, उसके लिए निर्देश दिए जा रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : यूपी में सीएए-एनआरसी हो या फिर नुपुर शर्मा के बयान व अग्निपथ योजना के खिलाफ हुई हिंसा, पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया को हथियार बनाकर राज्य में माहौल खराब किया गया. इसी को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने 20 संवेदनशील जिलों में डिजिटल फोर्स तैयार की है. ये फोर्स जिलों में रहकर सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर नजर रखेगी. साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी जो सोशल मीडिया का सहारा लेकर हिंसा भड़काने की योजना बनाते हैं.

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में मौजूद सोशल मीडिया सेल में डिजिटल टीम फेक न्यूज़, अफवाहों व फेक वीडियो पर नजर बनाए रहती है और उनका फैक्ट चेककर आमजनों को सच्चाई बताई जाती है, लेकिन बीते दिनों जिस तरह यह सामने आया है कि कुछ खास मुद्दों को लेकर एक धड़ा प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. इसमें सबसे बड़ा हथियार सोशल मीडिया को बनाया है. इसी के मद्देनजर एक डिजिटल फोर्स तैयार की गई है जो डिजिटल बीट के तौर पर कार्य करेगी.

जानकारी देते संवाददाता गगन दीप मिश्रा



प्रशांत कुमार ने बताया कि डिजिटल फोर्स में एक साइबर एक्सपर्ट को शामिल किया गया है. जो जिले में रहकर वहां की सोशल मीडिया टीम के सहयोग से काम करेगी. ये एक्सपर्ट उन जिलों में चल रहे व्हाट्सएप एकाउंट, फेसबुक, ट्विटर व इंस्ट्राग्राम में मौजूद ऐसे ग्रुप का रिसर्च करेंगे जो हाल ही में बनाये गए हैं. हिंसा भड़काने के लिए कुछ खास व्हाट्सअप ग्रुप बनाये गए थे, जिनका लिंक लोगों को शेयर कर जोड़ा गया था. इन्हीं ग्रुप व उनके सदस्यों के बारे में सूचनाएं इकट्ठा की जाएंगी.

जिले में तैनात डिजिटल फोर्स की मॉनिटरिंग लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से की जाएगी. साइबर एक्सपर्ट सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने वाली पोस्ट करने वालों की पहचान करेंगे. जिसकी सूचना डिजिटल बीट प्रभारी लोकल इंटीलेजेंस को देंगे. इंटीलेजेंस पहचान किये गए व्यक्ति की भौतिक जानकारी जुटाएगा. जिसमें उस व्यक्ति के परिवार, दोस्तों व उसके सभी कॉन्टैक्ट को खंगाला जायेगा. यदि व्यक्ति संदिग्ध लगेगा तो स्थानीय थाने को रिपोर्ट दी जाएगी. जिसके बाद संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस अब पहले जैसा नहीं रहा सक्रिय, सिर्फ इतने दिनों में ठीक हो रहे मरीज...
कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के बाद मौलाना कौसर मजीदी ने खुलासा करते हुए कहा था कि हिंदुस्तान में पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप कुछ संगठन चला रहे हैं. जिससे देश में शांति और सौहार्द्र का माहौल बिगड़ सकता है. वहीं यूपी एटीएस को पीएफआई के संबंधी कुछ व्हाट्सअप ग्रुप भी हाथ लगे थे. जिसमें किस जगह कितने बजे हिंसा करनी है, उसके लिए निर्देश दिए जा रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.