ETV Bharat / city

सोना, चांदी नहीं गोदाम में रखीं 17 लाख रुपए की चॉकलेट ले उड़े चोर - लखनऊ में चिनहट थाना

जानकारी के मुताबिक, घटना 15 अगस्त की रात की बताई जा रही है. देवराजी विहार इलाके में एक निजी कंपनी के गोदाम से चोर 17 लाख रुपए की चॉकलेट और बिस्किट उड़ा ले गए. जिसके बाद दूसरे दिन सुबह पड़ोसी ने घटना की जानकारी फोन करके राजेंद्र सिंह सिद्धू को दी.

चिनहट थाना
चिनहट थाना
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 5:02 PM IST

लखनऊ : राजधानी में चोरी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. चोरों ने इस बार सोना, चांदी, जेवर की चोरी नहीं की बल्कि लाखों रुपये की चॉकलेट पर हाथ साफ किया है. शहर के चिनहट थाना क्षेत्र में देवराजी विहार इलाके में चोरों ने गोदाम में रखी लाखों रुपये की चॉकलेट चोरी की है. खास बात यह है कि पहचान उजागर न हो इसके लिए चोर सीसीटीवी और डीवीआर को भी अपने साथ लेकर चले गए.

जानकारी के मुताबिक, घटना 15 अगस्त की रात की बताई जा रही है. देवराजी विहार इलाके में एक निजी कंपनी के गोदाम से चोर 17 लाख रुपए की चॉकलेट और बिस्किट उड़ा ले गए. जिसके बाद दूसरे दिन सुबह पड़ोसी ने घटना की जानकारी फोन करके राजेंद्र सिंह सिद्धू को दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस चोरों को पकड़ने और 17 लाख रुपए की चॉकलेट का पता लगाने में जुट गई है. कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि हमने चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई इनपुट है तो कृपया हमारा मार्गदर्शन करें. एफआईआर के मुताबिक, ओमेक्स सिटी के रहने वाले व्यापारी राजेन्द्र सिंह सिद्धू चाॅकलेट कंपनी के डीलर हैं.

जानकारी देते व्यापारी राजेन्द्र सिंह सिद्धू



राजेन्द्र सिंह सिद्धू की शिकायत के अनुसार, देवराजी विहार इलाके में स्थित घर पर ही उन्होंने गोदाम बना रखा है. 15 अगस्त की रात पड़ोसी ने गोदाम के अंदर के दरवाजे खुले होने की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने आकर देखा तो गोदाम में चोरी हो चुकी थी. गोदाम से करीब 17 लाख रुपये की चाॅकलेट और बिस्किट गायब थे. चोरों ने गरम कपड़े, डीवीआर, हैंडीकैम कैमरा भी चुरा लिया है.

प्रभारी निरीक्षक चिनहट तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, देवराजी विहार में राजेंद्र सिंह सिद्धू परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने दो महीने पहले अपना आवास बनवाया है. देवराजी विहार इलाके में स्थित घर पर ही उन्होंने गोदाम बना रखा है, जो पिछले तीन महीनों से बंद था. उन्होंने बताया कि इस घर से वह अपना चॉकलेट का थोक का कारोबार करते हैं. राजेंद्र सिंह ने बीते 15 अगस्त की रात घर में चोरी की सूचना थाने पर दी है.

यह भी पढ़ें : शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में BSP के पूर्व विधायक विजय कुमार की जमानत याचिका खारिज

राजेंद्र सिंह सिद्धू के मुताबिक, घर से 17 लाख रुपए की चाॅकलेट चोरी हुई है. उसके साथ-साथ घर के सीसीटीवी कैमरा, गर्म कपड़े और भी कुछ अन्य सामान चोरी हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी में चोरी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. चोरों ने इस बार सोना, चांदी, जेवर की चोरी नहीं की बल्कि लाखों रुपये की चॉकलेट पर हाथ साफ किया है. शहर के चिनहट थाना क्षेत्र में देवराजी विहार इलाके में चोरों ने गोदाम में रखी लाखों रुपये की चॉकलेट चोरी की है. खास बात यह है कि पहचान उजागर न हो इसके लिए चोर सीसीटीवी और डीवीआर को भी अपने साथ लेकर चले गए.

जानकारी के मुताबिक, घटना 15 अगस्त की रात की बताई जा रही है. देवराजी विहार इलाके में एक निजी कंपनी के गोदाम से चोर 17 लाख रुपए की चॉकलेट और बिस्किट उड़ा ले गए. जिसके बाद दूसरे दिन सुबह पड़ोसी ने घटना की जानकारी फोन करके राजेंद्र सिंह सिद्धू को दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस चोरों को पकड़ने और 17 लाख रुपए की चॉकलेट का पता लगाने में जुट गई है. कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि हमने चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई इनपुट है तो कृपया हमारा मार्गदर्शन करें. एफआईआर के मुताबिक, ओमेक्स सिटी के रहने वाले व्यापारी राजेन्द्र सिंह सिद्धू चाॅकलेट कंपनी के डीलर हैं.

जानकारी देते व्यापारी राजेन्द्र सिंह सिद्धू



राजेन्द्र सिंह सिद्धू की शिकायत के अनुसार, देवराजी विहार इलाके में स्थित घर पर ही उन्होंने गोदाम बना रखा है. 15 अगस्त की रात पड़ोसी ने गोदाम के अंदर के दरवाजे खुले होने की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने आकर देखा तो गोदाम में चोरी हो चुकी थी. गोदाम से करीब 17 लाख रुपये की चाॅकलेट और बिस्किट गायब थे. चोरों ने गरम कपड़े, डीवीआर, हैंडीकैम कैमरा भी चुरा लिया है.

प्रभारी निरीक्षक चिनहट तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, देवराजी विहार में राजेंद्र सिंह सिद्धू परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने दो महीने पहले अपना आवास बनवाया है. देवराजी विहार इलाके में स्थित घर पर ही उन्होंने गोदाम बना रखा है, जो पिछले तीन महीनों से बंद था. उन्होंने बताया कि इस घर से वह अपना चॉकलेट का थोक का कारोबार करते हैं. राजेंद्र सिंह ने बीते 15 अगस्त की रात घर में चोरी की सूचना थाने पर दी है.

यह भी पढ़ें : शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में BSP के पूर्व विधायक विजय कुमार की जमानत याचिका खारिज

राजेंद्र सिंह सिद्धू के मुताबिक, घर से 17 लाख रुपए की चाॅकलेट चोरी हुई है. उसके साथ-साथ घर के सीसीटीवी कैमरा, गर्म कपड़े और भी कुछ अन्य सामान चोरी हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.