लखनऊ: राजधानी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. जिसमें समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोग चोटिल हुए. पुलिस का कहना है कि यह लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे, जबकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
मामला सोमवार देर रात का है. जब समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता ऐशबाग पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई. जिसके बाद पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए.
यह है पूरा मामला : मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाजारखाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांजा तस्करी की जा रही है. खुलेआम नशीले पदार्थ को बेचा जा रहा है. जिससे युवा उसकी चपेट में आ रहे हैं. मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रजा के भाई और पूर्व पार्षद रईस अहमद इसका विरोध कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : जन शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी जिलों के अफसर, कार्रवाई की फाइल हो रही तैयार
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने रईस अहमद को चौकी पर बुलाया और उन्हें बंद कर दिया. जिसका विरोध करने पर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिन लोगों पर लाठीचार्ज किया गया है वह सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप