ETV Bharat / city

एलडीए से हटाये जाने वाले पूर्व मुख्य अभियंता को अधिकारियों ने दी फेयरवेल पार्टी, जानिये क्या था पूरा मामला - Former Vice President Akshay Tripathi News

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एलडीए के मुख्य अभियंता को हटाने का मामला खूब चर्चा में रहा. वहीं गुरूवार को मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह को एलडीए अफसरों ने फेयरवेल पार्टी दी.

एलडीए उपाध्यक्ष
एलडीए उपाध्यक्ष
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:19 PM IST

लखनऊ : पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एलडीए के मुख्य अभियंता को हटाने का मामला खूब चर्चा में रहा. मुख्य अभियंता को भले ही सेवानिवृत्ति के 7 दिन पहले आवास बंधु में संबद्ध कर दिया गया हो, लेकिन उनके प्रभाव से घबराए एलडीए अफसरों ने उनको फेयरवेल पार्टी जरूर दे दी है.

बता दें बीते दिनों एलडीए के पूर्व मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह को हटा दिया गया था. हटाए जाने के पीछे वजह यह बताई जा रही थी कि उन्होंने निवर्तमान मंडल आयुक्त के सरकारी आवास में 81 लाख रुपए खर्च करके मरम्मत कराने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद उनको एलडीए से हटाकर आवास बंधु से संबद्ध कर दिया गया था. पूरा मामला उजागर हुआ तो उसके बाद शासन ने ना केवल मंडलायुक्त रंजन कुमार का तबादला कर दिया बल्कि इस पूरे प्रकरण की गाज पूर्व उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी पर भी गिरी. जिसके बाद पूर्व मुख्य अभियंता के रिटायरमेंट के दौरान विदाई की पार्टी लखनऊ विकास प्राधिकरण में दी गई. खुद वर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि ने बुके देकर उनका मान बढ़ाया. ब्यूरोक्रेसी के सूत्रों का कहना है कि इंदु शेखर सिंह को यह सम्मान शासन स्तर पर दिए गए निर्देशों के बाद मिला है.

ये भी पढ़ें : लखनऊ के निजी ब्लड बैंक में एसटीएफ की छापेमारी, 7 गिरफ्तार

मुख्य अभियंता को हटाए जाने के पीछे पूरी तरह से तत्कालीन कमिश्नर और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को जिम्मेदार माना गया. जो सम्मान रिटायरमेंट से सात दिन पहले हटाए जाने की वजह से खोया था वह उन्हें वापस दिया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के वर्तमान उपाध्यक्ष ने उनको विदाई समारोह में शामिल करके यह संकेत दे दिया कि इंदु शेखर सिंह लखनऊ विकास प्राधिकरण का हिस्सा हैं. उन पर विकास प्राधिकरण में कोई भी आरोप नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एलडीए के मुख्य अभियंता को हटाने का मामला खूब चर्चा में रहा. मुख्य अभियंता को भले ही सेवानिवृत्ति के 7 दिन पहले आवास बंधु में संबद्ध कर दिया गया हो, लेकिन उनके प्रभाव से घबराए एलडीए अफसरों ने उनको फेयरवेल पार्टी जरूर दे दी है.

बता दें बीते दिनों एलडीए के पूर्व मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह को हटा दिया गया था. हटाए जाने के पीछे वजह यह बताई जा रही थी कि उन्होंने निवर्तमान मंडल आयुक्त के सरकारी आवास में 81 लाख रुपए खर्च करके मरम्मत कराने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद उनको एलडीए से हटाकर आवास बंधु से संबद्ध कर दिया गया था. पूरा मामला उजागर हुआ तो उसके बाद शासन ने ना केवल मंडलायुक्त रंजन कुमार का तबादला कर दिया बल्कि इस पूरे प्रकरण की गाज पूर्व उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी पर भी गिरी. जिसके बाद पूर्व मुख्य अभियंता के रिटायरमेंट के दौरान विदाई की पार्टी लखनऊ विकास प्राधिकरण में दी गई. खुद वर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि ने बुके देकर उनका मान बढ़ाया. ब्यूरोक्रेसी के सूत्रों का कहना है कि इंदु शेखर सिंह को यह सम्मान शासन स्तर पर दिए गए निर्देशों के बाद मिला है.

ये भी पढ़ें : लखनऊ के निजी ब्लड बैंक में एसटीएफ की छापेमारी, 7 गिरफ्तार

मुख्य अभियंता को हटाए जाने के पीछे पूरी तरह से तत्कालीन कमिश्नर और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को जिम्मेदार माना गया. जो सम्मान रिटायरमेंट से सात दिन पहले हटाए जाने की वजह से खोया था वह उन्हें वापस दिया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के वर्तमान उपाध्यक्ष ने उनको विदाई समारोह में शामिल करके यह संकेत दे दिया कि इंदु शेखर सिंह लखनऊ विकास प्राधिकरण का हिस्सा हैं. उन पर विकास प्राधिकरण में कोई भी आरोप नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.