लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 22000 अतिरिक्त पद पर भर्ती की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े युवक अब आमरण अनशन पर बैठ गए. 7 बेरोजगार युवक अनशन पर बैठे हैं. इनकी ओर से जिलाधिकारी कार्यालय को आमरण अनशन पर बैठने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. दोपहर होते-होते अनशन पर बैठी महिला प्रदर्शनकारी की हालत बिगड़ने लगी. खबर लिखे जाने तक यहां भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है.
बता दें, यह प्रदेश के b.Ed और बीटीसी कॉलेजों में पढ़ कर निकले युवक हैं. बीते सप्ताह यह लखनऊ स्थित एससीईआरटी कार्यालय के पीछे बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. इस कार्यालय में बेसिक शिक्षा निदेशक समेत विभाग के अन्य अधिकारी बैठते हैं. इन्होंने रात भी पानी की टंकी पर ही गुजारी. जिला प्रशासन के दबाव में यह बाद में उतर आए. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करें.
पानी की टंकी से उतर कर आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश में 22000 अतिरिक्त पद पर भर्ती की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े युवक अब आमरण अनशन पर बैठ गए. दोपहर होते-होते अनशन पर बैठी महिला प्रदर्शनकारी की हालत बिगड़ने लगी. मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 22000 अतिरिक्त पद पर भर्ती की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े युवक अब आमरण अनशन पर बैठ गए. 7 बेरोजगार युवक अनशन पर बैठे हैं. इनकी ओर से जिलाधिकारी कार्यालय को आमरण अनशन पर बैठने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. दोपहर होते-होते अनशन पर बैठी महिला प्रदर्शनकारी की हालत बिगड़ने लगी. खबर लिखे जाने तक यहां भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है.
बता दें, यह प्रदेश के b.Ed और बीटीसी कॉलेजों में पढ़ कर निकले युवक हैं. बीते सप्ताह यह लखनऊ स्थित एससीईआरटी कार्यालय के पीछे बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. इस कार्यालय में बेसिक शिक्षा निदेशक समेत विभाग के अन्य अधिकारी बैठते हैं. इन्होंने रात भी पानी की टंकी पर ही गुजारी. जिला प्रशासन के दबाव में यह बाद में उतर आए. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करें.