लखनऊ: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के नतीजों में राजधानी में स्वाति गोस्वामी ने टॉप किया है. वह स्टेट मेरिट लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही हैं. लखनऊ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा स्वाति ने 500 में से 469 अंक प्राप्त कर यह सफलता पाई है. प्रदेश में टॉप टेन की सूची में लखनऊ का कोई और होनहार जगह नहीं बना पाया है.
वहीं हाईस्कूल के नतीजों में भी शहर के होनहारों को मायूसी हाथ आई है. महात्मा बुद्ध स्कूल अलीगंज की छात्रा पर्ल वर्मा और राज कुमार इंटर कॉलेज के छात्र अरुण शहर में पहले स्थान पर रहे हैं. उन्हें 95.17 प्रतिशत अंक मिले हैं.
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में लखनऊ से करीब 92 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें हाईस्कूल में 47,558 और इंटर में 44,555 छात्र पंजीकृत थे. बोर्ड परीक्षा 127 केन्द्रों पर कराई गई थी. राजधानी के क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज, अवध कॉलेजिएट, लखनऊ पब्लिक स्कूल, एसकेडी एकेडमी समेत ज्यादातर स्कूलों के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा है.
यह हैं हाईस्कूल के टॉप तीन होनहार
- पर्ल वर्मा और अरुण कुमार 95.17 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे.
- कोस्मोपोलिटन स्कूल की माही यादव 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
- अंजू उपाध्याय ने 93.83 प्रतिशत अंक पाए हैं.
यह है इंटरमीडिएट के टॉप तीन होनहार
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की स्वाति गोस्वामी ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. वहीं भूवी सिंह ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान और दीपांशू व प्रज्ञा यादव ने तीसरा स्थान पाया है.
ये भी पढ़ें : UP Board Result : 3 लाख छात्र हाईस्कूल में नहीं हो पाए पास, परेशान नहीं हों आगे यह हैं विकल्प
पांच साल में सबसे बेहतरीन नतीजे: इस बार के नतीजे पिछले पांच साल के मुकाबले सबसे बेहतर हैं. वर्ष 2021 में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया. 12वीं का पास प्रतिशत 97.88 फीसदी था. इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 97.47 फीसदी एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 98.40 फीसदी था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप