लखनऊ : राजधानी के बक्शी का तालाब के कठवारा स्थित मरीनो वाटर पार्क में 23 जून को बिजली चोरी पकड़ी गई थी. इस प्रकरण में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने प्रशासनिक कार्रवाई की है. उन्होंने बीकेटी के कठवारा उपखंड अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा अधिशासी अभियंता बीकेटी को स्थानांतरित कर दिया है.
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भवानी सिंह खंगारौत ने मरीनो वाटर पार्क में पकड़ी गई विद्युत चोरी के प्रकरण में अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने पूरे मामले की तत्काल प्रभाव से जांच करवाई. प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया उपखंड अधिकारी कठवारा की घोर लापरवाही सामने आई. जिसके बाद उन्हें दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना के विरोध पर बोले बाहुबली सांसद बृजभूषण, मौका मिले तो ट्रेनिंग को तैयार
निलंबन की अवधि में उपखंड अधिकारी कठवारा को मुख्य अभियंता वितरण अयोध्या से संबद्ध किया गया है. जांच में अधिशासी अभियंता बीकेटी की भी लापरवाही सामने आई है. अधिशासी अभियंता को स्थानांतरित करते हुए प्रबंध निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. प्रकरण की जांच मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय में स्थापित स्थाई कमेटी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप