लखनऊ : राजधानी के केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने पानी की समस्या को लेकर यूनिवर्सिटी में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा किया. इसके साथ ही हॉस्टल में लगे हुए सभी खराब वॉटर कूलरों को निकालकर जाम लगा दिया.
पानी की समस्या को लेकर छात्रों में आक्रोश
- केंद्रीय विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने कहा कि पिछले कई महीनों से यूनिवर्सिटी प्रशासन को पानी की समस्या से अवगत कराया जा रहा है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब तक उनकी बातों को नजरअंदाज किया है.
- छात्रों की समस्या को न सुनने पर उन्होंने हॉस्टल में बेकार पड़े हुए सभी वाटर कूलर को निकालकर रोड पर फेंक दिया.
- छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 को जाम कर दिया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की.
- छात्रों ने नए वॉटर कूलर लगाए जाने तक प्रदर्शन करने की बात कही है.
प्रशासन को कितनी बार पानी की समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं किया. इसी वजह से हम लोगों को यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
- पंकज
वाटर कूलर कई दिनों से खराब पड़े हैं. साथ ही वाटर कूलर की सफाई न होने की वजह से उसमें छिपकली और अन्य जीव जंतु भी रहते हैं.
-अमन
हम लोगों की समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है. कई बार शिकायत पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
-विपुल