लखनऊ: एरा मेडिकल कॉलेज के बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर का छात्र सुधीर की कॉलेज की छठी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सुधीर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
मौके पर पहुंचे लोगों के अनुसार यह पता चला कि सुधीर ने आत्महत्या की थी. वहीं सुधीर के परिजन जहां उसकी मौत से सदमे में हैं, वहीं परिजन इस मामले को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हर पहलू को नजर में रखते हुए जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.
सुधीर की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पढ़ाई में अच्छा होने के बावजूद सुधीर ने आत्महत्या क्यों की यह एक बड़ा सवाल है. फिलहाल चौक पुलिस सुधीर की मौत से जुड़े हर पहलू को नजर में रखते हुए जांच कर रही है. पुलिस को अभी सुधीर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद सुधीर की मौत का सच सामने आएगा. परिजन छात्र की आत्महत्या मामले में कोई भी वजह होने से इंकार कर रहे हैं.