ETV Bharat / city

हम हैं सशस्त्र सीमा बल... से गूंजा लुलु मॉल, एसएसबी के जवानों ने दी शानदार बैंड प्रस्तुति - फ्लैग कोड ऑफ इंडिया

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए एसएसबी की चौथी बटालियन ने राजधानी स्थित लूलू मॉल में एक शानदार बैंड परफॉर्मेंस दी. इसका उद्देश्य 'हर घर तिरंगा' पहल के तहत प्रत्येक नागरिक को ध्वजारोहण करने के लिए जागरूक करना था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:09 PM IST

लखनऊ : आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए एसएसबी की चौथी बटालियन ने राजधानी स्थित लूलू मॉल में एक शानदार बैंड परफॉर्मेंस दी. इस दौरान हम हैं सशस्त्र सीमा बल गीत.. लूलू माॅल में खूब गूंजा. इस परफॉर्मेंस में ब्रास, जैज और पाइप बैंड शामिल थे. इसका उद्देश्य 'हर घर तिरंगा' पहल के तहत प्रत्येक नागरिक को ध्वजारोहण करने के लिए जागरूक करना था. इस कार्यक्रम को लूलू मॉल के सहयोग से आयोजित किया गया. इस दौरान 'हर घर तिरंगा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए एसएसबी ने 3,000 झंडे लोगों में वितरित किये.

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रमुग्ध कर देने वाले बैंड प्रदर्शन के साथ हुई. इसके बाद फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के बारे में लोगों को बताया व जागरूक किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए. इस अवसर पर आईजी रतन संजय ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है. हमें इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं. हम लुलु मॉल का तहे दिल से धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारे इस अभियान में पूर्ण सहयोग किया.

लूलू मॉल में शानदार बैंड परफॉर्मेंस


यह भी पढ़ें : कौशल विकास मिशन में 3 लाख का था टारगेट 1.70 लाख युवाओं को ही मिला प्रशिक्षण

लूलू मॉल के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से घर पर तिरंगा फहराना राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. हम ‘आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा’ के नेक काम में सहयोग करने के लिए एसएसबी की टीम के आभारी हैं. इस दौरान एसएसबी के आईजी रतन संजय, डीआईजी अभिषेक पाठक, कमांडेंट योगेश सिंह, लूलू मॉल के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन, जनरल मैनेजर समीर वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ इकठ्ठी हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए एसएसबी की चौथी बटालियन ने राजधानी स्थित लूलू मॉल में एक शानदार बैंड परफॉर्मेंस दी. इस दौरान हम हैं सशस्त्र सीमा बल गीत.. लूलू माॅल में खूब गूंजा. इस परफॉर्मेंस में ब्रास, जैज और पाइप बैंड शामिल थे. इसका उद्देश्य 'हर घर तिरंगा' पहल के तहत प्रत्येक नागरिक को ध्वजारोहण करने के लिए जागरूक करना था. इस कार्यक्रम को लूलू मॉल के सहयोग से आयोजित किया गया. इस दौरान 'हर घर तिरंगा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए एसएसबी ने 3,000 झंडे लोगों में वितरित किये.

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रमुग्ध कर देने वाले बैंड प्रदर्शन के साथ हुई. इसके बाद फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के बारे में लोगों को बताया व जागरूक किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए. इस अवसर पर आईजी रतन संजय ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है. हमें इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं. हम लुलु मॉल का तहे दिल से धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारे इस अभियान में पूर्ण सहयोग किया.

लूलू मॉल में शानदार बैंड परफॉर्मेंस


यह भी पढ़ें : कौशल विकास मिशन में 3 लाख का था टारगेट 1.70 लाख युवाओं को ही मिला प्रशिक्षण

लूलू मॉल के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से घर पर तिरंगा फहराना राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. हम ‘आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा’ के नेक काम में सहयोग करने के लिए एसएसबी की टीम के आभारी हैं. इस दौरान एसएसबी के आईजी रतन संजय, डीआईजी अभिषेक पाठक, कमांडेंट योगेश सिंह, लूलू मॉल के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन, जनरल मैनेजर समीर वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ इकठ्ठी हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.