लखनऊ: रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) को इस बार उनके विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ (Pratapgarh Kunda Assembly Seat Election) के कुंडा में दोतरफा घेरने की तैयारी चल रही है. भारतीय जनता पार्टी इस बार कुंडा में मजबूत लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव तो राजा भैया से इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने एक प्रेस वार्ता में राजा भैया के बारे में यह तक कह दिया कि यह किसका नाम ले लिया यह कौन है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) इस बार राजा भैया के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार खड़ा कर रही है. ऐसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bhartiya Janta Yuva Morcha) के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनजंय शुक्ल ने राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं सपा से वर्तमान नगर पालिका चेयरमैन गुलशन यादव टिकट मांग रहे हैं.
प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर राजा भैया का कब्जा साल 1993 से लगातार बना हुआ. वो छह बार यहां से विधायक चुने जा चुके हैं. वर्ष 1993, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में लगातार उनको जीत मिली थी. 2017 के चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जानकी शरण को भारी अंतर से हराया था. राजा भैया ने कुल पड़े 2.01 लाख वोट्स में से 67 प्रतिशत पर कब्जा जमाया था. भाजपा के जानकी सदन को 33 हजार से भी कम वोट मिले थे.
2002 के विधानसभा चुनाव में उनको कुल पड़े वोट्स में से 82% वोट मिले थे. मगर हर बार इस सीट पर कमजोर प्रत्याशी ही दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ते रहे. खास तौर पर समाजवादी पार्टी का उनको सहयोग मिलता रहा है. इसके चलते राजा भैया शानदार जीत दर्ज करते हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी और कुंडा के स्थानीय नेता धनजंय शुक्ल का कहना है कि वह लगातार क्षेत्र में काम कर रहे हैं. नए सदस्यों को लगातार भाजपा से जोड़ रहे हैं. इसलिए उनकी इच्छा है कि अगर पार्टी उनको कुंडा से टिकट दे, तो वे राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. वे मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को जीत का तोहफा देंगे.
ये भी पढ़ें- UPTET के बहाने योगी सरकार पर बरसे वरुण गांधी, केंद्र को भी लपेटे में लिया
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के राजा विरोधी तेवर देखकर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कुंडा में कमर कस ली है. यहां चेयरमैन पद पर जीत चुके हैं गुलशन यादव ने भी राजा भैया को चुनाव में चुनौती देने की ठानी है. वह इस बार पूरी तैयारी कर रहे हैं और चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप