लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित ईदगाह में बुधवार को अखिलेश यादव लोगों से मिलने के लिए पहुंचे. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अब अपने पार्टी कार्यालय में भी लोगों के साथ मिलेंगे. समाजवादी पार्टी की ओर से 8 जून को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
सपा अब कराएगी ईद मिलन
- लोकसभा चुनाव के दौरान रमजान महीने की शुरुआत हुई.
- समाजवादी पार्टी जो पिछले कई साल से अपने विशाल इफ्तार पार्टी के लिए जानी जाती थी, उसने इस साल पूरे महीने के दौरान एक दिन भी इफ्तार का आयोजन नहीं किया.
- अब 8 जून की शाम समाजवादी दफ्तर में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन होगा.
- दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के बाद ही अपने रुख में बदलाव किया है.
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में मुसलमानों को बुलाकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.
- इसके जवाब में अखिलेश यादव बुधवार को लोगों से मिलने के लिए सुबह ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचे.
- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा इस तरह का आयोजन पहले भी अखिलेश यादव करते रहे हैं.