लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आगामी 23 फरवरी यानी बुधवार को मतदान होना है. वहीं, चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पूरी तैयारियां कर ली गयी है. लखनऊ की ग्रामीण विधानसभा सीट पर पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. वहीं, कई लोगों को हिदायत भी दी गयी है कि मतदान करने के बाद वे घर लौट जाएं.
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारियां कर रखी है. लखनऊ की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल प्राप्त हुआ है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा में 26 कंपनी अर्धसैनिक बल और 3000 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा 1 हजार होमगार्ड हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान केंद्रों की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ हृदेश कुमार ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ेंः महोबा: चौथे चरण के मतदान के बाद ईवीएम मशीन गायब
हृदेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के जनपद के पाचों थानों में शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 2 हजार 7 सौ लीटर शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वाले 34 लोगों को सस्त्र के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए 26 कंपनियां अर्द्धसैनिक बल के अलावा 3 हजार पुलिस के जवान तैनात होंगे. साथ ही एक हजार होमगार्ड हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. प्रशासन की पैनी नजर ग्रामीण क्षेत्र विधानसभा सीटों पर बनी रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप