लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बीच कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच वर्चुअल रैलियां करने की रणनीति बना रहे हैं और उनका पूरा फोकस सोशल मीडिया के सहारे चुनावी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर है. इसको लेकर वालंटियर भी तैयार किए जा रहे हैं.
विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार को लेकर अभी तक ताबड़तोड़ चुनावी कार्यक्रम और विजय रथ यात्राएं निकाली जा रही थीं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट तेजी से बढ़ रहा हैं. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी अपनी विजय रथ यात्रा के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. ऐसे में अब चुनावी अभियान में अपनी बात को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने पार्टी की सोशल मीडिया टीम को सक्रिय करते हुए अधिक से अधिक वालंटियर तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उनकी मदद से आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. यह टीम सुनिश्चित करेगी कि अखिलेश यादव जब अपने वर्चुअल कार्यक्रम करें, तो उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके.
इसको लेकर सभी जिलों में और मंडल स्तर पर स्मार्ट फोन और लैपटॉप वाले युवाओं के दल तैयार किए जा रहे हैं. इनकी मदद से अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय से 3D हॉल में बैठकर और एक साथ हजारों लाखों लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे. वो फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगे.
इसके साथ ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों का जवाब भी सोशल मीडिया के सहारे देने की योजना बनाई गयी है. जब चुनावी कार्यक्रम नहीं होंगे, तो आरोप भी सोशल वीडियो के माध्यम से लगाए जाएंगे. इसको लेकर वर्चुअल रैलियां करने, कार्यकर्ताओं को इसके लिए पूरी तरह से तैयार करने और वॉलिंटियर की टीम बनाने के निर्देश अखिलेश यादव ने दिए हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह तैयार और मुस्तैद है. अगर निर्वाचन आयोग में कोई गाइडलाइन तैयार की और यह कहा जाएगा कि बड़ी रैलियां नहीं की जाएंगी, तो हम सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगे.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सक्रिय हैं और इस रणनीति पर काम कर रहे हैं. अखिलेश यादव चुनावी कार्यक्रम और अन्य माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. निर्वाचन आयोग जो गाइडलाइंस जारी करेगा, उनका सख्ती से पालन सभी दलों को करना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप