ETV Bharat / city

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिटलर से की सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना - उत्तर प्रदेश न्यूज़

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ने बीजेपी सरकार के कामकाज की तुलना हिटलर के प्रशासन से कर डाली.

sp president akhilesh yadav
sp president akhilesh yadav
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 9:31 PM IST

हरदोई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तय कार्यक्रम के अनुसार हरदोई जिले में तीन कार्यक्रमों में शामिल हुए. उनके साथ बड़ी संख्या में सपा समर्थक और कार्यकर्ता दिखे. अखिलेश यादव ने हिटलर से सीएम योगी आदित्यनाथ से तुलना की. उन्होंने यहां सभी दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की.

मीडिया से रूबरू होते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

अखिलेश यादव सबसे पहले पूर्व महामंत्री अनिल सिंह के आवास पर पहुंचे और उनकी माता जी की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने एमएलसी राज पाल कश्यप के पिता सिया राम कश्यप की तेरहवीं कार्यक्रम में शिरकत की. राज पाल कश्यप के गांव मझरेहता में अखिलेश यादव से मिलने के लिए हजारों सपा कार्यकर्ता पहुंचे थे.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार को उखाड़ने के लिए सभी छोटे-बड़े दलों से गठबंधन कर सकते हैं. अखिलेश ने कोविड वैक्सीन और कोविड 19 प्रबंधन को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि भाजपा के हिसाब से ही कोरोना वायरस चलता है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के पास वैक्सीन नही हैं, इसीलिए दूसरी डोज का समय बढ़ाया गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि हिटलर भी सभी संसाधनों को अपने हिसाब से इस्तेमाल करता था, वही योगी सरकार कर रही है. केंद्र सरकार विभागों और संस्थानों को बेचने की साजिश कर रही है. ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है. सपा सभी जाति और वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेगी और सभी वर्गों का साथ देगी. जो कार्य हमारी सरकार ने अधूरे छोड़े थे, योगी सरकार वो भी पूरे नहीं करा पाई.

ये भी पढ़ें- संतों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का सुझाव का किया स्वागत, बोले- गाय को मिले राष्ट्र माता का दर्जा

उन्होंने कहा कि योगी सरकार विकास के बजाय सिर्फ नाम बदलने का काम कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा जनता योगी सरकार से पूरी तरह से परेशान हो चुकी है. आगामी चुनाव में जनता सपा की ही सरकार बनाएगी.

हरदोई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तय कार्यक्रम के अनुसार हरदोई जिले में तीन कार्यक्रमों में शामिल हुए. उनके साथ बड़ी संख्या में सपा समर्थक और कार्यकर्ता दिखे. अखिलेश यादव ने हिटलर से सीएम योगी आदित्यनाथ से तुलना की. उन्होंने यहां सभी दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की.

मीडिया से रूबरू होते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

अखिलेश यादव सबसे पहले पूर्व महामंत्री अनिल सिंह के आवास पर पहुंचे और उनकी माता जी की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने एमएलसी राज पाल कश्यप के पिता सिया राम कश्यप की तेरहवीं कार्यक्रम में शिरकत की. राज पाल कश्यप के गांव मझरेहता में अखिलेश यादव से मिलने के लिए हजारों सपा कार्यकर्ता पहुंचे थे.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार को उखाड़ने के लिए सभी छोटे-बड़े दलों से गठबंधन कर सकते हैं. अखिलेश ने कोविड वैक्सीन और कोविड 19 प्रबंधन को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि भाजपा के हिसाब से ही कोरोना वायरस चलता है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के पास वैक्सीन नही हैं, इसीलिए दूसरी डोज का समय बढ़ाया गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि हिटलर भी सभी संसाधनों को अपने हिसाब से इस्तेमाल करता था, वही योगी सरकार कर रही है. केंद्र सरकार विभागों और संस्थानों को बेचने की साजिश कर रही है. ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है. सपा सभी जाति और वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेगी और सभी वर्गों का साथ देगी. जो कार्य हमारी सरकार ने अधूरे छोड़े थे, योगी सरकार वो भी पूरे नहीं करा पाई.

ये भी पढ़ें- संतों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का सुझाव का किया स्वागत, बोले- गाय को मिले राष्ट्र माता का दर्जा

उन्होंने कहा कि योगी सरकार विकास के बजाय सिर्फ नाम बदलने का काम कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा जनता योगी सरकार से पूरी तरह से परेशान हो चुकी है. आगामी चुनाव में जनता सपा की ही सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.