ETV Bharat / city

मतगणना में धांधली न हो इसके लिए सपा ने बनाई ये रणनीति, आयोग को लिखा पत्र

यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी -अपनी तैयारियां कर रही है. सपा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर धांधली का आरोप लगाते हुए कई तरह की अपनी रणनितियां बनायी है. इसको लेकर नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली को पत्र भेजा है.

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 3:54 PM IST

etv bharat
सपा ने बनाई ये रणनीति

लखनऊ: विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों का मतदान हो चुका है. अब मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी -अपनी तैयारियां कर रही है. सपा ने मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर धांधली का आरोप लगाते हुए कई तरह की अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दी है.

समाजवादी पार्टी ने सभी मतगणना केंद्रों पर दो-दो अधिवक्ताओं की तैनाती अपने स्तर पर की है. साथ ही मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी के उपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि किसी भी अप्रिय स्थिति होने या किसी भी प्रकार से हेरफेर करने की आशंका होने पर तत्काल अधिवक्ता और पार्टी नेतृत्व को सूचना दी जाए, जिससे समय रहते उसका संज्ञान लिया जाए और उसकी उच्च स्तर पर शिकायत करते हुए चुनाव की मतगणना पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाई जा सके.

इसे भी पढ़ेंः अनूपशहर सीट के 2 प्रत्याशियों ने मतगणना मजिस्ट्रेट को बदलने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भी भेजे हैं. नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि मतगणना स्थल पर जैमर लगवाने की व्यवस्था की जाए. सभी जनपदों में मोबाइल जैमर लगायी जायी, जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना होने पाए. इसको लेकर नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली को पत्र भेजा है.

इसके अलावा पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और महानगर के पदाधिकारियों को निर्देश भेजकर सभी मतगणना केंद्रों पर पूरी मुस्तैदी से काम करने और प्रत्येक मतगणना केंद्र पर दो अधिवक्ता की तैनाती करने की बात कही है. साथ ही अधिवक्ताओं की सूची प्रदेश मुख्यालय में भेजने की बात कही गई है, जिससे यहां जो जरूरत पड़े तो उसके अनुसार कानूनी मदद तत्काल कराई जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों का मतदान हो चुका है. अब मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी -अपनी तैयारियां कर रही है. सपा ने मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर धांधली का आरोप लगाते हुए कई तरह की अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दी है.

समाजवादी पार्टी ने सभी मतगणना केंद्रों पर दो-दो अधिवक्ताओं की तैनाती अपने स्तर पर की है. साथ ही मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी के उपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि किसी भी अप्रिय स्थिति होने या किसी भी प्रकार से हेरफेर करने की आशंका होने पर तत्काल अधिवक्ता और पार्टी नेतृत्व को सूचना दी जाए, जिससे समय रहते उसका संज्ञान लिया जाए और उसकी उच्च स्तर पर शिकायत करते हुए चुनाव की मतगणना पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाई जा सके.

इसे भी पढ़ेंः अनूपशहर सीट के 2 प्रत्याशियों ने मतगणना मजिस्ट्रेट को बदलने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भी भेजे हैं. नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि मतगणना स्थल पर जैमर लगवाने की व्यवस्था की जाए. सभी जनपदों में मोबाइल जैमर लगायी जायी, जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना होने पाए. इसको लेकर नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली को पत्र भेजा है.

इसके अलावा पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और महानगर के पदाधिकारियों को निर्देश भेजकर सभी मतगणना केंद्रों पर पूरी मुस्तैदी से काम करने और प्रत्येक मतगणना केंद्र पर दो अधिवक्ता की तैनाती करने की बात कही है. साथ ही अधिवक्ताओं की सूची प्रदेश मुख्यालय में भेजने की बात कही गई है, जिससे यहां जो जरूरत पड़े तो उसके अनुसार कानूनी मदद तत्काल कराई जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.