लखनऊ : बाबा साहब के अवसर की समानता के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार निर्बल वर्ग के बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रही है. समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय (एटीएस) के शिक्षकों एवं बच्चों के लिए इस वर्ष का शिक्षक दिवस कुछ खास रहा. छत्रपति साहू जी महाराज शोध संस्थान, भागीदारी भवन में 10वीं व 12वीं में अच्छे रिज़ल्ट देने वाले एटीएस के 35 शिक्षकों को पहली बार समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण (Social Welfare Department Minister Aseem Arun) द्वारा सम्मानित किया गया. एटीएस के बच्चों को तकनीकी व रोज़गार परक शिक्षा कैसे प्रदान की जाए, इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के साथ तीन वर्ष का अनुबंध हुआ. टीसीएस द्वारा अभी 10 एटीएस के 30 शिक्षकों को कंप्यूटेशनल थिंकिंग (जटिल समस्याओं को सरल रूप में रूपांतरित कर समाधान करना) का प्रशिक्षण प्रदान कर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया है. इस मौके पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड भी मौजूद रहे.
कंप्यूटेशनल थिंकिंग के माध्यम से एटीएस के बच्चों को बताया जाएगा कि कैसे जटिल सवालों को आसानी से हल किया जाए. टीसीएस द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के शैक्षणिक उन्नयन व कौशल विकास के लिए (lignite My Future and golt) आदि कार्यक्रमों के संचालन के लिए समाज कल्याण विभाग के साथ तीन वर्षीय अनुबंध प्रस्ताव भी किया गया है. टीसीएस के सहयोग से बच्चों को उनकी अभिरुचि के आधार पर रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जाएगी.
कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के लिए वेबसाइट www.ats.upsdc.gov.in और हेल्पलाइन नम्बर 9621650062 का उद्घाटन किया गया. वेबसाइट पर समस्त 94 विद्यालयों से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी. इस पर समस्त आवासीय व शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी के साथ प्रवेश सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी होगी. वेबसाइट पर समस्त विद्यालयों के प्रभारी, प्रधानाचार्य के सम्पर्क नम्बर व मेस आदि की भी जानकारी उपलब्ध होगी. निदेशालय स्तर पर शुरू हुए हेल्पलाइन नम्बर पर अभिभावक, विद्यार्थी और शिक्षक अपनी समस्याएं बताकर निराकरण करवा सकते हैं. कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा, टीसीएस के प्रतिनिधि रवि कोहली सहित विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : ऐसी क्या पड़ी जरूरत कि अखिलेश यादव ने भेजा सीएम योगी को पत्र
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि एटीएस की आधारभूत संरचना जैसे भवन, स्मार्ट क्लास, रहने-खाने की व्यवस्था, हॉस्टल आदि को कैसे और बेहतर किया जाए, इस पर कार्य शुरू हो गया है. विद्यालयों की गुणवत्ता नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नियमों से आगे चलकर नवाचार विकसित करने वाले समूह की तरह हमें कार्य करना होगा.
यह भी पढ़ें : वाराणसी के सरकारी स्कूल में लापरवाही, परीक्षा नजदीक आने पर भी नहीं मिली किताबें