लखनऊ: राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शनिवार रात बीएड की छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. छात्रा की मौत से परिजनों में शोक की लहर है. इसके पहले भी कई छात्र-छात्राएं इस विश्वविद्यालय में आत्महत्या कर चुके हैं. पुलिस के मुताबिक, मृतका अंजली बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही अंजली से जुड़े हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
शकुंतला यूनिवर्सिटी के दिव्यांग हॉस्टल में रहने वाली छात्रा अंजली यादव (26) पुत्री महेश प्रसाद यादव ने आत्महत्या कर ली. अंजली गौरी गांव थाना गोमती नगर की रहने वाली थी. छात्रा ने अपने कमरे में पंखे से खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़े-शादी तोड़ने के लिए प्रेमी ने वायरल कर दी अश्लील फोटो, प्रेमिका ने किया सुसाइड
शनिवार रात भोजन के लिए जाने वाली छात्राओं ने बाहर से दरवाजे के ऊपर स्थित शीशे की खिड़की में अंजली का शव लटकते देखा. करीब 10-12 छात्राओं ने धक्का देकर दरवाजा खोला. छात्रा को पंखे से उतारा जो बेहोशी की दशा में थी. हॉस्टल वालों को इसकी सूचना दी गई. अंजली को तत्काल पंखे से उतारकर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन, उसकी मौत हो गई. अंजली बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के घर वालों को इसकी जानकारी दी. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
अंजली की मौत के बाद विश्विद्यालय के छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए. सैकड़ों की संख्या में छात्र हॉस्टल से निकलकर मुख्य मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाकर वापस विश्वविद्यालय परिसर में भेज दिया.
यह भी पढ़े-लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारी ने खुद को मारी गोली