लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार में चिकित्सा शिक्षा पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने एक बार फिर प्रदेश में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग मान्यता प्राप्त पीजी स्नातकोत्तर (MD/MS) सीटों की बढ़ोतरी में अग्रणी भूमिका अदा की है.
वर्ष 2021-22 में संस्थान ने राज्य की कुल नई पीजी सीटों की वृद्धि में से एक तिहाई योगदान देने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. वर्तमान शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 में लोहिया संस्थान को पीडियाट्रिक्स (बाल-रोग) विशेषज्ञता में पहली बार में ही 07 स्नातकोत्तर (एमडी) सीटों की स्वीकृति मिली हैं.
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रो. डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि नई प्रदान की गई स्नातकोत्तर सीटों के परिणामस्वरूप अकादमिक (शैक्षणिक) रेजिडेंट डॉक्टरों के शामिल होने से चिकित्सा शिक्षा मानकों के अलावा रोगी चिकित्सा उपचार सेवाओं की गुणवत्ता में भी महत्वपूर्ण सुधार होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप