लखनऊ : कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स के साथ-साथ डेंगू के मरीज भी मिल रहे हैं. राजधानी में वर्तमान में 59 संक्रमित डेंगू मरीज हैं. शहर के कुछ क्षेत्र फैजुल्लागंज, विकास नगर और बालू अड्डा में तेजी से संचारी रोग फैला है. हालांकि शहर के जिला अस्पताल डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर हैं. संचारी रोग अभियान बीते एक से 19 जुलाई तक चलाया गया. वर्तमान में दस्तक अभियान भी चल रहा है. अस्पतालों में महिला व पुरुष का अलग-अलग डेंगू वार्ड बनाया गया है. हर वार्ड में 28 बेड लगाए गए हैं. इसके साथ ही हर बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि संचारी रोग को लेकर अस्पताल प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है. सिविल अस्पताल में जुलाई के पहले हफ्ते में ही ओपीडी में बढ़ते मरीजों को देखते हुए डेंगू वार्ड तैयार कर लिया गया है. दरअसल, बारिश के मौसम में संचारी रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ने लगती है. इसलिए पहले से अस्पताल प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है.
सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि हमारे अस्पताल में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग डेंगू वार्ड बनाया गया है. जिसमें कुल 28 बेड हैं. महिला डेंगू वार्ड सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के दूसरे तल पर है, जबकि पुरुष डेंगू वार्ड इसी बिल्डिंग के तीसरे तल पर है. महिला और पुरुष का अलग-अलग डेंगू वार्ड तैयार किया गया है. जिसमें 28-28 बेड हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल हमने सोचा था कि जब मरीज आएंगे उस समय व्यवस्था कर ली जाएगी, लेकिन अचानक से डेंगू के इतने अधिक मरीज आए कि उस समय अफरा तफरी मच गई. उन्होंने बताया कि प्लेटलेट्स एफेरेसिस मशीन आधुनिक सुविधाओं से लैस होती हैं. इससे खून में से प्लेटलेट्स तुरंत अलग हो जाता है, बाकी सभी कंपोनेंट वापस शरीर में चला जाता है. मशीन डोनर से ब्लड लेकर उसे 3 भाग आरबीसी, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स में विभाजित कर देती है. जल्द ही यह मशीन अस्पताल में लग जाएगी.
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. अस्पताल प्रशासन ने डेंगू वार्ड तैयार किया है. इसके लिए महिला और पुरुष का अलग-अलग वार्ड बना हुआ है. जिसमें 25-25 बेड लगाए गए हैं. वहीं मरीजों के लिए हर बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है.
यह भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्रियों ने की सुनील बंसल से मुलाकात, कब होगी योगी आदित्यनाथ से भेंट
भाउराव देवरस जिला अस्पताल प्रवक्ता डॉ. मनीष ने बताया कि अस्पताल में 30 बेड का कॉमन डेंगू वार्ड बनाया गया है. जिसमें महिला और पुरुष दोनों को भर्ती किया जाएगा. इन तीनों बेड में मच्छरदानी उपलब्ध है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप