ETV Bharat / city

अमेठी में दलित किशोरी की पिटाई मामले का एससी-एसटी आयोग ने लिया संज्ञान - अमेठी की ताजा खबर

अमेठी में दलित किशोरी की बेहरमी से पिटाई और छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है.

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:40 PM IST

लखनऊ: अमेठी में 16 वर्षीय दलित किशोरी की बेहरमी से पिटाई और छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग (Uttar Pradesh Scheduled Castes and Scheduled Tribes Commission) ने संज्ञान लिया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राम बाबू हरित (SC-ST Commission Chairman Ram Babu Harit) ने बताया कि इस मामले में अमेठी जिलाधिकारी और पुलिस को जल्द नोटिस भेजकर जवाब मांगेंगे, ताकि दोषियों पर तेजी से कार्रवाई की जाए. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.

रामबाबू हरित का कहना है कि इस मामले में उन्होंने थाना अध्यक्ष से बात की है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और वीडियो में दिखाई दे रही महिला के भी खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने के पीछे सरकार को बदनाम करने की भी नीयत हो सकती है. इस दिशा में भी पूरी पड़ताल की जाएगी. वहीं, इस मामले में अमेठी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- गरीबों के आवास का पैसा दीवारों से निकल रहा

अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक दलित नाबालिग लड़की की पिटाई और उससे छेड़खानी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद थाना अमेठी पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया. लड़की के पिता की तहरीर पर बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून, अनुसूचित जाति- जनजाति अधिनियम (एससी-एसटी) कानून और भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं के तहत सूरज सोनी, शिवम और साकाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने बताया कि पीड़िता अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है.

लखनऊ: अमेठी में 16 वर्षीय दलित किशोरी की बेहरमी से पिटाई और छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग (Uttar Pradesh Scheduled Castes and Scheduled Tribes Commission) ने संज्ञान लिया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राम बाबू हरित (SC-ST Commission Chairman Ram Babu Harit) ने बताया कि इस मामले में अमेठी जिलाधिकारी और पुलिस को जल्द नोटिस भेजकर जवाब मांगेंगे, ताकि दोषियों पर तेजी से कार्रवाई की जाए. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.

रामबाबू हरित का कहना है कि इस मामले में उन्होंने थाना अध्यक्ष से बात की है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और वीडियो में दिखाई दे रही महिला के भी खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने के पीछे सरकार को बदनाम करने की भी नीयत हो सकती है. इस दिशा में भी पूरी पड़ताल की जाएगी. वहीं, इस मामले में अमेठी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- गरीबों के आवास का पैसा दीवारों से निकल रहा

अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक दलित नाबालिग लड़की की पिटाई और उससे छेड़खानी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद थाना अमेठी पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया. लड़की के पिता की तहरीर पर बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून, अनुसूचित जाति- जनजाति अधिनियम (एससी-एसटी) कानून और भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं के तहत सूरज सोनी, शिवम और साकाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने बताया कि पीड़िता अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.