लखनऊ: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी मंगलवार को लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने पहुंची थी. लेकिन, जज की छुट्टी होने के कारण सपना चौधरी बैरंग लौट गईं. बता दें कि लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है.
दरअसल, 22 अगस्त को डांसर सपना चौधरी को सुनवाई के लिए हाजिर होना था. लेकिन, वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई. इस पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया था. इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की है. इसकी अगली तारीख 30 सितंबर तय की गई है.
इसे भी पढे़-गोंडा में मानव तस्करी, लड़की बेचने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
बता दें कि सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. सपना चौधरी 2018 में एक इवेंट में नहीं पहुंचीं थीं. लेकिन, उन्होंने आयोजकों से एडवांस में पैसे लिए थे. यही नहीं, सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम का टिकट भी खरीद रखा था. कार्यक्रम का एक टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये में बेचा गया था. जब सपना चौधरी नहीं पहुंचीं तो दर्शकों ने इस पर जमकर हंगामा किया था.
यह भी पढ़े-मथुरा में सरकारी कर्मचारी के अपहरण के मामले में 10 आरोपियों को आजीवन कारावास