लखनऊ : दिसंबर महीने में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (municipal elections) में जीत दर्ज करने को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक बेहतरीन रणनीति तैयार करने का काम किया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली सफलता के बाद अब नगर निकायों में पार्टी अच्छा परफार्मेंस करना चाहती है. इसको लेकर पार्टी के तमाम नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है. मुलायम सिंह यादव के निधन का शोक सपा नेता मना रहे हैं. समाजवादी पार्टी अगले सप्ताह से नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेगी. समाजवादी पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने को लेकर पार्टी पूरा फोकस कर रही है. अभी 21 अक्टूबर को पार्टी के संरक्षक दिवंगत स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. इसके ठीक बाद समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव की तैयारियों को तेजी से जिले में आगे बढ़ाएगी. प्रभारियों की नियुक्ति करने के साथ ही संगठनात्मक रूप से भी पार्टी का गठन किया जाएगा और हम बेहतर ढंग से निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने का काम करेंगे. पिछले साल में पंचायत चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने अच्छी सफलता प्राप्त की थी. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. अब जब निकाय चुनाव हो रहे हैं उत्तर प्रदेश में तो हम इसको लेकर अपनी रणनीति बना रहे हैं. जनता को समझाने का प्रयास करेंगे कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनविरोधी है, महंगाई बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी अपनी पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से नगर निकाय चुनाव में समर्थन मांगने का काम करेगा.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ेगी और इसको लेकर हर स्तर पर काम हो रहा है. उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में लगाया जाएगा जो लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और समाजवादी पार्टी के संघर्षशील जुझारू कार्यकर्ता हैं, उन्हें निकाय चुनाव की टिकट दिए जाएंगे.
![समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-sp-election-7200991_14102022150910_1410f_1665740350_552.jpg)
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी. हमने पंचायत चुनाव में अच्छी सफलता हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम किया था. समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में सभी प्रभारियों की नियुक्ति कर चुकी है और जल्द ही प्रत्याशियों का चयन करके चुनाव लड़ने का काम करेगी और समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव: गांव से बन गया वार्ड, लिस्ट में नए वोटरों के नाम गायब
राजनीतिक विश्लेषक राजकुमार सिंह कहते हैं कि निकाय चुनाव शहरी क्षेत्र के चुनाव होते हैं और शहरी क्षेत्र में बीजेपी की पकड़ पहले से ही मजबूत रही है. उत्तर प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार नहीं थी तब समाजवादी पार्टी की सरकार रही हो, बसपा की सरकार रही हो, नगर निकाय चुनाव दौरान हुए तो बीजेपी को अच्छी सफलता मिलती रही है. बीजेपी के अच्छी संख्या में मेयर जीते, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायतों में भी भाजपा के अध्यक्ष चुने गए. अब तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी है. इसका फायदा भी भाजपा को मिलेगा. निकाय चुनाव में बीजेपी की ही बढ़त बनाये हुए दिखाई देती है. कोई भी विपक्षी दल मुझे नहीं दिखाई दे रहा जो बीजेपी को कोई चुनौती दे पा रहा हो, चाहे समाजवादी पार्टी हो या बीएसपी और कांग्रेस के संगठन भी अभी मजबूत नहीं हैं. मुझे तो फिलहाल बीजेपी को किसी अन्य विपक्षी दल की तरफ से चुनौती नजर नहीं आ रही है.