लखनऊ: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने सोमवार को राजधानी में जन-केंद्रित ईंधन संरक्षण मेगा अभियान 'सक्षम' का शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ. इस मौके पर कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. यहां जल शक्ति मंत्री ने तेल कंपनियों के इस अभियान की तारीफ की.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि लोग ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भारत को समृद्ध बनाने के लिए इस अभियान का हिस्सा बनें. हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं. कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद करें. इस कार्यक्रम में इंडियन आयल यूपी प्रमुख संजीव कक्कड़ ने कहा कि सक्षम अभियान 11 से 30 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में तेल कंपनियां चलाएंगी.
इस अभियान में 6,000 से अधिक गतिविधियां होंगी. इसमें एलपीजी पंचायत, साइकिल दिवस, साइक्लोथॉन, कमर्शियल वाहन चालकों के लिए कार्यशाला, ईंधन बचत के सरल उपाय अपनाने के लिए ग्रहणी और रसोइयों के लिए सेमिनार, रेडियो, टीवी आदि माध्यम से राष्ट्रव्यापी अभियान होंगें.
ये भी पढ़ें- जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने ईंधन के कुशल प्रबंधन के लिए अच्छी ड्राइविंग और वाहनों के उचित रखरखाव के बारे में बात की. कार्यक्रम में प्रदेश के उन छह डिपो इंचार्ज सम्मानित किया गया, जिन्होंने उर्जा संरक्षण में कीर्तिमान बनाया और वाहनों से अधिक माइलेज लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप