ETV Bharat / city

रक्षाबंधन पर बसों में एडवांस बुकिंग का किराया महिलाओं को होगा वापस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रक्षाबंधन पर्व पर भी महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक फ़्री यात्रा की सुविधा मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:56 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रक्षाबंधन पर्व पर भी महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. इस बार एक नहीं बल्कि दो दिन तक बहनें रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगी. 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक फ़्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. महिलाओं में टिकट बुक करने की होड़ मच गई है. वे धनराशि देकर बसों में सीट बुक करा रही हैं. रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक जिस दिन सफर की सुविधा दी जानी है, उस दिन का अगर किसी महिला ने टिकट ले लिया है तो वह धनराशि खाते में वापस होगी.


लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि जिन महिला यात्रियों ने फ्री यात्रा वाले दिन का टिकट बुक कराया है, टिकट की धनराशि उनके खाते में रिफंड होकर आ जाएगी. साथ ही उनकी सीट की बुकिंग भी जारी रहेगी. इस बार 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. मुफ्त सफर की सुविधा देने के लिए लखनऊ के सभी बस स्टेशनों पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दे दिये गए हैं.
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर सीएम ने महिलाओं को दिया फ्री बस सेवा का तोहफा
रक्षाबंधन के मौके पर शहर में संचालित ही रहीं सिटी बसों में भी महिलाओं को नि:शुल्क सफर की सुविधा मिलेगी. 100 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों के साथ तकरीबन 200 बसें सिटी बस प्रबंधन संचालित कर रहा है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रक्षाबंधन पर्व पर भी महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. इस बार एक नहीं बल्कि दो दिन तक बहनें रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगी. 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक फ़्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. महिलाओं में टिकट बुक करने की होड़ मच गई है. वे धनराशि देकर बसों में सीट बुक करा रही हैं. रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक जिस दिन सफर की सुविधा दी जानी है, उस दिन का अगर किसी महिला ने टिकट ले लिया है तो वह धनराशि खाते में वापस होगी.


लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि जिन महिला यात्रियों ने फ्री यात्रा वाले दिन का टिकट बुक कराया है, टिकट की धनराशि उनके खाते में रिफंड होकर आ जाएगी. साथ ही उनकी सीट की बुकिंग भी जारी रहेगी. इस बार 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. मुफ्त सफर की सुविधा देने के लिए लखनऊ के सभी बस स्टेशनों पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दे दिये गए हैं.
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर सीएम ने महिलाओं को दिया फ्री बस सेवा का तोहफा
रक्षाबंधन के मौके पर शहर में संचालित ही रहीं सिटी बसों में भी महिलाओं को नि:शुल्क सफर की सुविधा मिलेगी. 100 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों के साथ तकरीबन 200 बसें सिटी बस प्रबंधन संचालित कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.