ETV Bharat / city

सोनभद्र और बाराबंकी में सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

etv bharat
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 11:14 AM IST

07:57 September 03

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

बाराबंकी में शनिवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया. यहां महंगूपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी एक बस में बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में बस में सवार करीब 50 लोग घायल हो गए. इनमें से चार लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

वहीं कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह बस नेपाल से गोवा जा रही थी. बीच रास्ते में बस का पहिया पंक्चर होने की वजह से ड्राइवर सड़क के किनारे गाड़ी रोक कर पहिया बदल रहा था. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिये बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं छह गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उनकी हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

घायल यात्रियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे. महंगू गांव के पास अचानक बस का पहिया पंक्चर हो गया और ड्राइवर ने सड़क के किनारे गाड़ी रोक कर टायर बदलने लगा. इतने में पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी.एएसपी पूर्णेंदु सिंह के मुताबिक हादसे के चार चारों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को अस्पताल में पहुंचाया है.

गोवा जा रही थी बस: पुलिस ने बताया कि हादसे की शिकार हुई डबल डेकर बस में सवार सभी यात्री नेपाल के रहने वाले हैं. वह रोजी रोटी कमाने के लिए गोवा जा रहे थे. इनमें से कई यात्री तो पहले से ही गोवा में रहते थे और कुछ दिन पहले नेपाल लौटे थे, वहीं कई अन्य पहली बार घर से रोजी रोटी कमाने निकले थे. इस बस में युवा यात्रियों की संख्या ज्यादा थी.यात्रियों ने बताया कि वह डबल डेकर बस में जनपद बहराइच के रुपैडीहा में सवार हुए थे. इसी बस से उन्हें गोवा का सफर पूरा करना था.

वहीं शुक्रवार देर रात सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक का ड्राइवर फरार है.

07:57 September 03

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

बाराबंकी में शनिवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया. यहां महंगूपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी एक बस में बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में बस में सवार करीब 50 लोग घायल हो गए. इनमें से चार लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

वहीं कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह बस नेपाल से गोवा जा रही थी. बीच रास्ते में बस का पहिया पंक्चर होने की वजह से ड्राइवर सड़क के किनारे गाड़ी रोक कर पहिया बदल रहा था. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिये बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं छह गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उनकी हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

घायल यात्रियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे. महंगू गांव के पास अचानक बस का पहिया पंक्चर हो गया और ड्राइवर ने सड़क के किनारे गाड़ी रोक कर टायर बदलने लगा. इतने में पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी.एएसपी पूर्णेंदु सिंह के मुताबिक हादसे के चार चारों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को अस्पताल में पहुंचाया है.

गोवा जा रही थी बस: पुलिस ने बताया कि हादसे की शिकार हुई डबल डेकर बस में सवार सभी यात्री नेपाल के रहने वाले हैं. वह रोजी रोटी कमाने के लिए गोवा जा रहे थे. इनमें से कई यात्री तो पहले से ही गोवा में रहते थे और कुछ दिन पहले नेपाल लौटे थे, वहीं कई अन्य पहली बार घर से रोजी रोटी कमाने निकले थे. इस बस में युवा यात्रियों की संख्या ज्यादा थी.यात्रियों ने बताया कि वह डबल डेकर बस में जनपद बहराइच के रुपैडीहा में सवार हुए थे. इसी बस से उन्हें गोवा का सफर पूरा करना था.

वहीं शुक्रवार देर रात सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक का ड्राइवर फरार है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.