लखनऊ: यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण की मांग कर रहे ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने बुधवार को डालीगंज स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया. अभ्यार्थियों ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर यहां जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया.
प्रदर्शन व हंगामे की सूचना मिलने पर हजरतगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया. बावजूद इसके अभ्यर्थी लगातार नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे.
हजरतगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने प्रदर्शन कर रहे सभी अभ्यर्थियों को बस से इको गार्डन भेज दिया. भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई महीनों से लखनऊ इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों के मुताबिक उनका प्रदर्शन 196 दिन से चल रहा है. इसके बाद भी उनको न्याय नहीं मिला है.
अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षक भर्ती मामले में 19,000 से अधिक सीटों पर आरक्षण को लेकर घोटाला हुआ है. ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 18,598 सीट में से मात्र 2,637 सीट मिली हैं. भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% की जगह मात्र 3.86 प्रतिशत आरक्षण मिला है. एससी वर्ग को भर्ती में 21% की जगह मात्र 16.6% आरक्षण मिला है. इस कारण उनकी भर्ती नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी से महिला कार्यकर्ता हुई घायल
अभ्यर्थियों ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी उनके प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री ने ओबीसी को 27 फीसदी और एससी वर्ग को 21 फीसदी आरक्षण देने का अधिकारियों को निर्देश दिया था.
इसके बाद भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. अधिकारियों की मनमानी के कारण भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि ओबीसी को 27% तथा एससी वर्ग को 21% आरक्षण पूरा दिया जाए. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करी जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप