ETV Bharat / city

रेरा ने लगाया इन्वेस्टर्स क्लीनिक इन्फ्राटेक पर 36 लाख का जुर्माना - 36 लाख का जुर्माना

रेरा के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मेसर्स इन्वेस्टर्स क्लीनिक इन्फ्राटेक प्रा लि. (Investors Clinic Infratech Pvt Ltd.) को पिछले साल दो अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उनके द्वारा उप्र रेरा में गैर पंजीकृत परियोजना ‘मिगसन जनपथ’ तथा ‘बोलवॉर्ड वॉक’ का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से करते हुए रेरा अधिनियम-2016 के प्राविधानों का उल्लंघन किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 6:21 PM IST

लखनऊ : उप्र भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण रेरा ने मेसर्स इन्वेस्टर्स क्लीनिक इन्फ्राटेक प्रा लि.,(Investors Clinic Infratech Pvt Ltd.) पर अपंजीकृत शहीद पथ स्थित ‘मिगसन जनपथ’ तथा ‘बोलवॉर्ड वॉक’ परियोजना का प्रचार प्रसार करने पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. रेरा अधिनियम 2016 व उप्र रेरा नियमावली का उल्लंघन करने के कारण विज्ञापन की तिथि (19-07-2021) से अद्यतन 10,000 रुपये प्रतिदिन की दर से (लगभग रु. 36 लाख) अर्थदंड लगाया गया है और एक माह के अंदर अर्थदंड की सम्पूर्ण धनराशि उप्र रेरा में जमा न करने की स्थिति में इस धनराशि की वसूली रेरा अधिनियम की धारा-40 (1) के अंतर्गत भू-राजस्व के बकाए की भांति की जाएगी.

रेरा के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मेसर्स इन्वेस्टर्स क्लीनिक इन्फ्राटेक प्रा लि. (Investors Clinic Infratech Pvt Ltd.) को पिछले साल दो अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उनके द्वारा उप्र रेरा में गैर पंजीकृत परियोजना ‘मिगसन जनपथ’ तथा ‘बोलवॉर्ड वॉक’ का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से करते हुए रेरा अधिनियम 2016 के प्राविधानों का उल्लंघन किया जा रहा है. सम्बंधित एजेंट को यह सूचित किया गया था कि उनका यह काम रेरा अधिनियम की धारा-62 के अंतर्गत दंडनीय है. उन्हें निर्देश दिए गए थे कि 10-08-2021 तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. नोटिस का उत्तर न देने पर एजेंट को 13 अगस्त 2021 को पुनः नोटिस भेजा गया. एजेंट द्वारा प्रस्तुत उत्तर में सुनवाई का अवसर मांगा गया था. अभिकर्ता को 02-09-2021 को यह अनुपूरक नोटिस भेजा गया.

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने राजस्व ग्रामों के नक्शों की जिओ रेफरेंसिंग 2 महीने में पूरा कराने के निर्देश दिए
रेरा द्वारा अभिकर्ता को यह भी आदेश दिए गए थे कि प्रश्नगत विज्ञापनों का खंडन उसी आकार एवं प्रकार से उन्हीं समाचार पत्रों में स्वयं के व्यय पर प्रकाशित कराया जाएगा, जिनमें पहले प्रकाशित कराया गया था. इस खंडन विज्ञापन के प्रकाशित करने तक 10,000 रुपये प्रतिदिन की दर से अर्थदंड जारी रहेगा. अभिकर्ता को अर्थदंड की सम्पूर्ण धनराशि इस आदेश के एक माह के अन्दर उप्र रेरा के पास जमा करानी होगी और ऐसा न करने की स्थिति में अर्थदंड की धनराशि की वसूली भू-राजस्व के बकाए की भांति कराई जाएगी. ऐसा न करने पर या अर्थदंड लगाया गया है.

यह भी पढ़ें : साइबर टेररिज्म को रोकने के लिए पश्चिमी यूपी में तैनात हुआ SP साइबर, 150 पद भी बढ़े

लखनऊ : उप्र भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण रेरा ने मेसर्स इन्वेस्टर्स क्लीनिक इन्फ्राटेक प्रा लि.,(Investors Clinic Infratech Pvt Ltd.) पर अपंजीकृत शहीद पथ स्थित ‘मिगसन जनपथ’ तथा ‘बोलवॉर्ड वॉक’ परियोजना का प्रचार प्रसार करने पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. रेरा अधिनियम 2016 व उप्र रेरा नियमावली का उल्लंघन करने के कारण विज्ञापन की तिथि (19-07-2021) से अद्यतन 10,000 रुपये प्रतिदिन की दर से (लगभग रु. 36 लाख) अर्थदंड लगाया गया है और एक माह के अंदर अर्थदंड की सम्पूर्ण धनराशि उप्र रेरा में जमा न करने की स्थिति में इस धनराशि की वसूली रेरा अधिनियम की धारा-40 (1) के अंतर्गत भू-राजस्व के बकाए की भांति की जाएगी.

रेरा के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मेसर्स इन्वेस्टर्स क्लीनिक इन्फ्राटेक प्रा लि. (Investors Clinic Infratech Pvt Ltd.) को पिछले साल दो अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उनके द्वारा उप्र रेरा में गैर पंजीकृत परियोजना ‘मिगसन जनपथ’ तथा ‘बोलवॉर्ड वॉक’ का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से करते हुए रेरा अधिनियम 2016 के प्राविधानों का उल्लंघन किया जा रहा है. सम्बंधित एजेंट को यह सूचित किया गया था कि उनका यह काम रेरा अधिनियम की धारा-62 के अंतर्गत दंडनीय है. उन्हें निर्देश दिए गए थे कि 10-08-2021 तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. नोटिस का उत्तर न देने पर एजेंट को 13 अगस्त 2021 को पुनः नोटिस भेजा गया. एजेंट द्वारा प्रस्तुत उत्तर में सुनवाई का अवसर मांगा गया था. अभिकर्ता को 02-09-2021 को यह अनुपूरक नोटिस भेजा गया.

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने राजस्व ग्रामों के नक्शों की जिओ रेफरेंसिंग 2 महीने में पूरा कराने के निर्देश दिए
रेरा द्वारा अभिकर्ता को यह भी आदेश दिए गए थे कि प्रश्नगत विज्ञापनों का खंडन उसी आकार एवं प्रकार से उन्हीं समाचार पत्रों में स्वयं के व्यय पर प्रकाशित कराया जाएगा, जिनमें पहले प्रकाशित कराया गया था. इस खंडन विज्ञापन के प्रकाशित करने तक 10,000 रुपये प्रतिदिन की दर से अर्थदंड जारी रहेगा. अभिकर्ता को अर्थदंड की सम्पूर्ण धनराशि इस आदेश के एक माह के अन्दर उप्र रेरा के पास जमा करानी होगी और ऐसा न करने की स्थिति में अर्थदंड की धनराशि की वसूली भू-राजस्व के बकाए की भांति कराई जाएगी. ऐसा न करने पर या अर्थदंड लगाया गया है.

यह भी पढ़ें : साइबर टेररिज्म को रोकने के लिए पश्चिमी यूपी में तैनात हुआ SP साइबर, 150 पद भी बढ़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.